हजारीबाग: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत हजारीबाग में चरितार्थ हुई, जहां सड़क पर चलती कार पर विशालकाय टहनी टूट कर गिर गई, लेकिन कार में बैठे लोगों को सिर्फ मामूली खरोंच आई. जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के पास विशालकाय पीपल के पेड़ की टहनी टूटकर अचानक एक कार के ऊपर गिर गई, लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुआ.
कार में बैठे युवक को मामूली खरोंच लगी है, उसका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल एक पूरा परिवार गाड़ी में सवार होकर जेल रोड होते हुए बाजार जा रहा था, तभी चलती गाड़ी पर विशाल पेड़ की टहनी गिर गई. कार में एक बच्ची, महिला और दो पुरुष सवार थे. जेल के पास होने के कारण घटना के तुरंत बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और कार से सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंंगामा, विधायक ने दिया मदद का भरोसा
घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों लोगों की जान बच गई है, जिस तरह से पेड़ की टहनी चलती गाड़ी पर गिरी है, अगर थोड़ा सा पीछे गिरता तो सभी लोगों की जान जा सकती थी. पीड़ित परिवार हजारीबाग के इचाक प्रखंड का रहने वाला है, जो हजारीबाग अपने संबंधी के घर आए थे और इसके बाद डॉक्टर से दिखाने के लिए शहर जा रहे थे.