ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में कल से 7 दिन का लॉकडाउन शुरु, जिले की सभी सीमाएं रहेंगी सील - हजारीबाग में तेजी से फैल रहा कोरोना

हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है. अगले सात दिनों तक पूरे निगम क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

हजारीबाग में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन
हजारीबाग में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:25 PM IST

हजारीबागः जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. यह आदेश हजारीबाग के उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने आवास से दिया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं भी सील रहेंगी. इसके तहत आवश्यक वस्तुओं को अस्पताल, दवा, सब्जी, दूध आदि को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बात हो चुकी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस दौरान संपूर्ण परिसर सहित कार्यालयों को सैनेटाइज किया जा सके.

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 जुलाई से 7 दिनों के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस बल पूरी तत्परता और आवश्यक सभी जरूरी बचाव के उपकरणों के साथ तैयार है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से न निकलने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा जागरूकता के साथ सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक 100 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसलिए संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन 15 जुलाई से अगले 7 दिनों के लिए हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिले में कोविड-19 के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में 14 वेंटिलेटर तैयार हैं तथा किसी भी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है.

हजारीबागः जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. यह आदेश हजारीबाग के उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने आवास से दिया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं भी सील रहेंगी. इसके तहत आवश्यक वस्तुओं को अस्पताल, दवा, सब्जी, दूध आदि को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बात हो चुकी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस दौरान संपूर्ण परिसर सहित कार्यालयों को सैनेटाइज किया जा सके.

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 जुलाई से 7 दिनों के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस बल पूरी तत्परता और आवश्यक सभी जरूरी बचाव के उपकरणों के साथ तैयार है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से न निकलने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा जागरूकता के साथ सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक 100 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसलिए संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन 15 जुलाई से अगले 7 दिनों के लिए हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिले में कोविड-19 के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में 14 वेंटिलेटर तैयार हैं तथा किसी भी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.