हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना अंतर्गत दादपुर पंचायत में जंगली फल खाने से 6 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए. दरअसल शाम के वक्त बच्चे घर के बाहर खेलने के लिए गए थे और वहां जंगली फल देखकर उसे खा लिया, जिसके बाद उन्हें दस्त होने शुरू हो गया और बाद में पेट दर्द भी. ऐसे में स्थानीय लोगों के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बरही के पंचायत दादपुर के ग्राम हथिया के 6 बच्चे जंगली फल खाने से बुधवार को देर शाम बीमार हो गए. बच्चे के पिता उदय सिंह ने बताया कि घर के बगल में एक जंगली पौधा लगा हुआ था, उसमें जो फल लगा हुआ था उसे बच्चों ने खा लिया, जिसे शाम को अचानक उल्टी होने लगी, तो आनन-फानन में सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण लाया गया. वहां डॉ धीरज कुमार के जरिए इलाज किया गया.
ये भी पढ़ें- रांचीः अधिवक्ताओं के आर्थिक सहयोग के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने से झारखंड हाई कोर्ट ने किया इंकार
वहीं, डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों ने गांव के लोगों से कहा है कि अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें बताएं कि जंगली फल न खाएं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी जहरीले जंगली फल खाने से लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे, जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था.