हजारीबाग: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमिण के 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से दो संक्रमित मरीजों का इलाज दो अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था. वहीं तीन प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
रिम्स में चल रहा कोरोना पॉजिटिव युवक का इलाज
कोरोना संक्रमित पाया गए लोगों में एक बरकट्ठा का 24 वर्षीय युवक है, जोक 29 जून को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए गया था. युवक का 30 जून को स्वाब लिया गया और बुधवार को रिजल्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव आने के बाद इसका इलाज रिम्स में चल रहा है. दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक हजारीबाग के जामा मस्जिद रोड का है, जो अपना इलाज कराने के लिए बाहर गया था. इलाज कराकर वापस आया लेकिन इसका भी कोरोना जांच की गई. इसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं कोरोना पॉजिटिव युवक को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा, जानें 1 जुलाई का झारखंड में कोरोना अपडेट
कोरोना की पुष्टी के बाद किया गया क्वॉरेंटाइन
वहीं एक व्यक्ति के चौपारण से भी कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. युवक 27 वर्ष का है, जो महाराष्ट्र से लौटा था. युवक को अभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. विष्णुगढ़ के 2 व्यक्ति, 53 और 55 वर्षीय के भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों विष्णुगढ़ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं. दोनों व्यक्ति मुंबई से हजारीबाग आए हैं.
कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 197 पहुंच गई है, जिसमें से 138 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और तीन की मौत भी हो चुकी है. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 56 हो गई है. इन 56 एक्टिव केस में 17 आरोग्यम, 2 रिम्स और बाकी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं.