हजारीबाग: गांवों मे इन दिनों धान की कटाई के बाद धान से खोआ निकालने का काम जोरों पर चल रहा है. खोआ निकालने के लिए किसान ट्रैक्टर का भी सहारा ले रहे हैं ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम हो सके, लेकिन इसी वजह से बरही के खैरा सापूल गांव में एक बच्चे की जान चली गई.
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला बरही थाना क्षेत्र के खैरा सापूल गांव का है जहां एक किसान के घर से धान से खोआ निकालकर एक ट्रैक्टर ने एक चार वर्षीय बच्चे रॉकी को रौंद दिया उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बढ़ा शीत लहर का प्रकोप, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
मुआवजा को लेकर हुई पहल
जिसके बाद गांव वालों की पहल से बच्चे के परिजनों को मुआवजा राशि देने की भी पहल हुई. मामला 3 लाख 50 हजार में तय भी हो गया लेकिन पैसे न मिलने के कारण मृतक के परिवार बच्चे के शव को लेकर बरही थाना पहुंचकर मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की.