हजारीबाग: जिले के बरही स्थित कोबरा 302 बटालियन के जवान अपने घर से छुट्टी से वापस आने के दौरान कोविड 19 जांच में पॉजिटिव पाए गए. छुट्टियों से वापस अपने बरही स्थित 203 कोबरा वाहिनी लौटे कोबरा वाहिनी के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पूरी तरह से अलर्ट रहने वाली 203 कोबरा बटालियन के इस कैंप में पिछले 5 जुलाई को पहुंचते ही इन तीनों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन के दौरान उनका लिया गया स्वाब सैंपल की जांच के बाद शुक्रवार इस बात की पुष्टि हुई है. बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों जवानों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा गया है. अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि 7 जुलाई को इन लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया था.
ये भी पढ़ें: गजबः हजारीबाग में कोरोना संक्रमित चोर 2 बार हुआ फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इसमें तीन जवानों के संक्रमण की पुष्टी हुई है. कोबरा के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि वाहिनी के सीईओ केए निंगम के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से वाहिनी क्षेत्र के अंदर रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन के लिए पहले से ही क्वॉरंटाइन सेंटर बना कर रखा गया है. छुट्टियों से आने वाले जवानों को सबसे पहले जांच करवाकर संबधित जोन वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाता है. संक्रमित पाए गए तीनों जवान 5 जुलाई को महाराष्ट्र क्षेत्र से आए हैं, जिसका 7 जुलाई को जांच के लिए सैंपल लिया गया था.