हजारीबागः पुलिस (Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर बरही जाने वाली सड़क से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को 154 किलोग्राम गांजा के साथ जब्त किया है. हालांकि गांजा लोड गाड़ी को छोड़ तस्कर भाग निकला है. पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार से गाड़ी गुजरी तो शक के आधार पर पीछा करना शुरू किया लेकिन तस्कर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर भाग निकला. इससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः1 करोड़ की 265 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इन दिनों गांजा का गोरखधंधा करने वाले तस्कर कई हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे हैं. हजारीबाग में जो तस्वीर सामने आईं हैं वह हैरान कर देने वाली हैं. गांजा तस्कर ने गाड़ी के निचले हिस्से में विशेष बॉक्स बनाया था जिसमें 154 किलोग्राम गांजा लेकर जा रहा था, जबकि बाहर से देखने पर पिक-अप वैन खाली दिख रही थी.
पुलिस अधिकारी भी रह गए भौचक
पुलिस को पहली नजर में खाली दिखा लेकिन गाड़ी की थाने लाकर तलाशी की गई. इसके बाद पुलिस अधिकारी भी भौचक रह गए. सदर एसडीपीओ (Sadar SDPO) महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम तैनात की गई. रांची से आने वाली सड़क जो बरही की ओर जाती है, इस सड़क पर काफी तेज रफ्तार से बिना नंबर प्लेट वाली वैन गुजरी जिसका पीछा किया गया. कुछ दूरी के बाद चालक वैन छोड़ भाग निकला.
गाड़ी की जांच शुरू
उन्होंने बताया कि वैन की तलाशी की गई तो भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था, लेकिन कहां जा रहा था. इसकी जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही गाड़ी किसकी है. इसका भी जांच शुरू कर दी गई है.