ETV Bharat / state

हजारीबागः बरही विधायक समेत 109 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, विधायक उमाशंकर ने की लॉकडाउन लगाने की मांग - बरही विधायक का लिया सैंपल

गुरुवार को झारखंड सरकार के निवेदन समिति सभापति सहित 109 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया है. सभी का सैंपल जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए सीएम को 10 दिनों का फिर से लॉकडाउन लगा देना चाहिए.

hazaribag news
स्वाब सैंपल
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:29 PM IST

हजारीबाग: बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला और पंचायत चौपारण के मुखिया विनोद कुमार सिंह के सपरिवार सहित 109 लोगों का विधायक आवास परिसर में स्वाब सैंपल लिया गया. सैंपल कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, निजी सचिव अजय राय, अंगरक्षक अनिल यादव, चालक रामेश्वर साव उर्फ राम सिंह, पुत्र रविशंकर अकेला, नाती प्रिंस व गोलू के साथ पत्नी, बहु और पोता-पोती के साथ पंचायत चौपारण के मुखिया मुखिया विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी पिंकी देवी का सैंपल लिया गया.

बता दें कि दो दिनों पूर्व बरही विधायक की औपचारिक मुलाकात कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला से सर्किट हाउस हजारीबाग में हुई थी. कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर सुनते ही बरही विधायक होम कोरेंटिन हो गए.

इनका भी लिया गया सैंपल
इसके अलावे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मनोज यादव (नावाडीह), वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज सिंह (बिगहा), नकुल यादव (नावाडीह), नकीब खान, रोहन यादव (नेवरी करमा), प्यारे लाल यादव, तारा देवी, सुरेंद्र यादव, प्रतिमा देवी, रामदेव यादव, रेशमी देवी, उपेंद्र यादव, अभिमन्यु यादव, रेखा देवी, शंकर यादव (पत्रकार), प्रतिमा देवी, खिरोधर यादव, सरयू यादव, मंडल यादव, सुखदेव यादव, विमला देवी, सुमन सिंह, अर्चना सिंह सहित 109 लोगों का नाम शामिल है.

10 दिनों का लगाना चाहिए लॉकडाउन
इस संबंध में विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा की झारखंड में जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को 10 दिनों का लॉकडाउन फिर से कर देना चाहिए. इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप चौपारण प्रखंड में भी बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार

ये लोग रहे मौजूद
स्वाब सेंपल लेने के मौके पर डॉ. धीरज कुमार, डॉ. सरवर हसन, डॉ. दिनेश एकलव्य, हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, अशोक कुमार राम, संजीत कुमार, धनंजय सिंह, रणधीर कुमार राणा, बदरुल हौदा, दुर्गा पासवान, गुरुदेव सिंह, गणेश रविदास, शिव शंकर कुमार शामिल रहे.


पाए जा चुके है कोरोना के 30 पॉजिटिव केस
यहां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अब तक 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही के दिनों में ग्राम ताजपुर के एक युवक को संक्रमित होने से लोगों में हलचल मच गया है. जिसकी वजह से 11 जुलाई को चतरा मोड़ स्थित 35 दुकानदार, ग्राम ताजपुर के 108 लोग, बजरंग टोला और औलाद कॉलनी से 146 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा चुका है.

हजारीबाग: बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला और पंचायत चौपारण के मुखिया विनोद कुमार सिंह के सपरिवार सहित 109 लोगों का विधायक आवास परिसर में स्वाब सैंपल लिया गया. सैंपल कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, निजी सचिव अजय राय, अंगरक्षक अनिल यादव, चालक रामेश्वर साव उर्फ राम सिंह, पुत्र रविशंकर अकेला, नाती प्रिंस व गोलू के साथ पत्नी, बहु और पोता-पोती के साथ पंचायत चौपारण के मुखिया मुखिया विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी पिंकी देवी का सैंपल लिया गया.

बता दें कि दो दिनों पूर्व बरही विधायक की औपचारिक मुलाकात कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला से सर्किट हाउस हजारीबाग में हुई थी. कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर सुनते ही बरही विधायक होम कोरेंटिन हो गए.

इनका भी लिया गया सैंपल
इसके अलावे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मनोज यादव (नावाडीह), वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज सिंह (बिगहा), नकुल यादव (नावाडीह), नकीब खान, रोहन यादव (नेवरी करमा), प्यारे लाल यादव, तारा देवी, सुरेंद्र यादव, प्रतिमा देवी, रामदेव यादव, रेशमी देवी, उपेंद्र यादव, अभिमन्यु यादव, रेखा देवी, शंकर यादव (पत्रकार), प्रतिमा देवी, खिरोधर यादव, सरयू यादव, मंडल यादव, सुखदेव यादव, विमला देवी, सुमन सिंह, अर्चना सिंह सहित 109 लोगों का नाम शामिल है.

10 दिनों का लगाना चाहिए लॉकडाउन
इस संबंध में विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा की झारखंड में जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को 10 दिनों का लॉकडाउन फिर से कर देना चाहिए. इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप चौपारण प्रखंड में भी बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार

ये लोग रहे मौजूद
स्वाब सेंपल लेने के मौके पर डॉ. धीरज कुमार, डॉ. सरवर हसन, डॉ. दिनेश एकलव्य, हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, अशोक कुमार राम, संजीत कुमार, धनंजय सिंह, रणधीर कुमार राणा, बदरुल हौदा, दुर्गा पासवान, गुरुदेव सिंह, गणेश रविदास, शिव शंकर कुमार शामिल रहे.


पाए जा चुके है कोरोना के 30 पॉजिटिव केस
यहां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अब तक 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही के दिनों में ग्राम ताजपुर के एक युवक को संक्रमित होने से लोगों में हलचल मच गया है. जिसकी वजह से 11 जुलाई को चतरा मोड़ स्थित 35 दुकानदार, ग्राम ताजपुर के 108 लोग, बजरंग टोला और औलाद कॉलनी से 146 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.