हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरावां मोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय परिसर में विद्यालय के निदेशक दिनेश साव के सौजन्य से निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक उमाशंकर अकेला ने लोगों के बीच विभिन्न प्रजाति का 1001 पौधे का वितरण किया और लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया.
विधायक ने कहा की पर्यावरण को दूषित होने से नहीं बचाया जाएगा तो वह दिन दूर नहीं की जब बच्चों को ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर पढ़ने के लिए स्कूल भेजना होगा. उन्होंने कहा की पीपल, नीम और बरगद पेड़ की पूजा भी की जाती है, क्योंकि ये पेड़ अधिक ऑक्सीजन देते हैं, उसी तरह तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है. विधायक ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:- सुर्य ग्रहण में सूर्यकुंड में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कुंड के तापमान में दिखी कमी
स्वामी विवेकानंद विद्यालय के निदेशक दिनेश साव को हजारीबाग जिले में हरियाली के दूत के नाम से लोग जानने लग गए हैं, क्योंकि इन्हें प्रकृति से बेहद प्रेम है. दिनेश साव पेड़-पौधों के बंधन में इस कदर बंध गए हैं की उन्हें अपने व्यवसाय से जो भी मुनाफा होता है उसका एक हिस्सा पेड़ों के वितरण और उसके रख रखाव के पीछे खर्च करते हैं. दिनेश साव ने पेड़ लगाने और उसे बचाने की शुरुआत अपने गांव के पास सिंघरावां से की थी. वो अपने मित्रों को भी अपने खर्च से पेड़ खरीद कर उसे लगाने को देते हैं, उस पेड़ का देखरेख खुद करते हैं, जिसके कारण उन्हें जिले में हरियाली के दूत के नाम से जानते हैं. वो पर्यावरण के रक्षा के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों का भी मदद लेते हैं. दिनेश साव हर साल एक कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों के बिच पेड़ों का वितरण करते हैं. इस बार उन्होंने एक समारोह का आयोजन कर 1001 पौधों का वितरण किया. कार्यक्रम की शुरूआत चीन की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में मौन धारण कर किया गया.