ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं, 2 दिनों में वसूले गए लगभग सवा लाख रुपये फाइन

हजारीबाग शहर में लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन ने बाइक चलाते हुए सड़कों पर पाया जाएगा उसे फाइन काटा जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस बाबत विगत 2 दिनों में हजारीबाग पुलिस ने लगभग सवा लाख रुपया फाइन वसूला है.

1.25 lakh rupees fine recovered in 2 days in hazaribag
हजारीबाग पुलिस
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:06 AM IST

हजारीबाग: पुलिस ने विगत 2 दिनों से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. जहां एक ओर लॉकडाउन होने के बाद लोगों की कमाई बंद हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन वसूला है. दरअसल हजारीबाग में इन दिनों लॉक डाउन होने के बावजूद कुछ लोग बिना काम के ही नियम तोड़ रहे थे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ बाइक के कागजात चेक करते हुए फाइन किया है. पुलिस विभाग का कहना है कि यह सीख देना जरूरी था, इस कारण हम लोगों ने यह कदम उठाया है.

देखें पूरी खबर

शनिवार को हजारीबाग पुलिस की दो थाना सदर और बड़ा बाजार टीओपी मिलाकर लगभग 74 बाइक सवारों पर फाइन किया है. अगर रकम की बात की जाए तो लगभग 50 हजार रुपए फाइन किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को भी सदर पुलिस ने 60 से 70 मोटरसाइकिल जबकि बड़ा बाजार टीओपी ने लगभग 50 मोटरसाइकिल को पकड़कर थाने में लगा दिया. चालकों से पूछा गया तो पता चला कि बेवजह शहर में खूमने निकले थे. सभी मोटरसाइकिल से 500 से लेकर 1000 रुपए तक का फाइल काटने के बाद चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.

हजारीबाग के एसडीपीओ कमल किशोर ने जानकारी दिया है कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. लेकिन कोशिश के बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने शक्ति बरती है.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

सख्ती बरतने के बाद पूरे हजारीबाग में असर देखने को मिल रहा है. कोई भी गाड़ी सड़कों पर घूमती नजर नहीं आ रही है. आलम यह रहा कि पुलिस की गश्ती भी इसे देखते हुए कम हो गई है, लेकिन हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आने वाले दिनों में नियम तोड़ेगा तो हम उस पर फाइन काटेंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. जरूरत है हर एक व्यक्ति को नियम पालन करने का ताकि कोरोना वायरस को हम मात दे सके.

हजारीबाग: पुलिस ने विगत 2 दिनों से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. जहां एक ओर लॉकडाउन होने के बाद लोगों की कमाई बंद हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन वसूला है. दरअसल हजारीबाग में इन दिनों लॉक डाउन होने के बावजूद कुछ लोग बिना काम के ही नियम तोड़ रहे थे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ बाइक के कागजात चेक करते हुए फाइन किया है. पुलिस विभाग का कहना है कि यह सीख देना जरूरी था, इस कारण हम लोगों ने यह कदम उठाया है.

देखें पूरी खबर

शनिवार को हजारीबाग पुलिस की दो थाना सदर और बड़ा बाजार टीओपी मिलाकर लगभग 74 बाइक सवारों पर फाइन किया है. अगर रकम की बात की जाए तो लगभग 50 हजार रुपए फाइन किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को भी सदर पुलिस ने 60 से 70 मोटरसाइकिल जबकि बड़ा बाजार टीओपी ने लगभग 50 मोटरसाइकिल को पकड़कर थाने में लगा दिया. चालकों से पूछा गया तो पता चला कि बेवजह शहर में खूमने निकले थे. सभी मोटरसाइकिल से 500 से लेकर 1000 रुपए तक का फाइल काटने के बाद चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.

हजारीबाग के एसडीपीओ कमल किशोर ने जानकारी दिया है कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. लेकिन कोशिश के बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने शक्ति बरती है.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

सख्ती बरतने के बाद पूरे हजारीबाग में असर देखने को मिल रहा है. कोई भी गाड़ी सड़कों पर घूमती नजर नहीं आ रही है. आलम यह रहा कि पुलिस की गश्ती भी इसे देखते हुए कम हो गई है, लेकिन हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आने वाले दिनों में नियम तोड़ेगा तो हम उस पर फाइन काटेंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. जरूरत है हर एक व्यक्ति को नियम पालन करने का ताकि कोरोना वायरस को हम मात दे सके.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.