गुमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 'आपका भविष्य हमारी जिम्मेवारी' मुहिम की शुरुआत करते हुए गुमला जिला प्रशासन के ने रायडीह प्रखंड के सीलम स्थित मूक बधिर आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पोशाक और पढ़ाई की सामग्री का वितरण की गई.
इसके साथ ही छात्रावास की स्थिति का भी जायजा लेते हुए बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ली. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बच्चों के बीच पहुंचकर शिक्षण सामग्री और पोशाक की वितरण की.
ये भी देखें- चाईबासा बस स्टैंड की बदहाली से लोग परेशान, जल्द बनेगा अत्याधुनिक मॉडल बस स्टैंड
वहीं, सभी ने स्कूल से संबंधित जानकारियां ली और विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा लगा, उपायुक्त ने हम लोगों को प्रोत्साहित किया है. इसके साथ ही स्कूल संबंधित समस्याओं से भी अवगत हुए और उसे जल्द ही दूर करने का आश्वासन मिला है, जिससे हम काफी खुश हैं.
ये भी देखें- देवघर में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें कोरोना वायरस का लक्षण
जिले के उपायुक्त ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुक बधिर, नेत्रहीन और स्पौष्टिक आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ रूबरू होने का मौका मिला और आज "आपका भविष्य हमारी जिम्मेवारी" मुहिम के साथ इन्हें जाना. इनको कुछ आवश्यकताएं थी, इनके बीच वस्त्र और लेखन सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यही उद्देश्य है कि इस तरह के जो बच्चे हैं, उन्हें मुख्यधारा में कैसे लाया जाए. इनके आगे की पढ़ाई और भविष्य कैसे उज्जवल हो इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम करेंगे.