ETV Bharat / state

सनकः गुमला में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल, कहा- मुझे दौरा पड़ा मैंने मार दिया - सनक में कत्ल

गुमला में बसिया प्रखंड के होंजोर गांव में सनक में हत्या का अजीब मामला सामने आया. जहां छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. गिरफ्तारी होने पर उसने हंसते हुए कहा कि मुझे दौरा पड़ा और मैंने अपने भाई को मार दिया.

Younger brother murdered elder brother in Gumla
आरोपी भाई
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:57 PM IST

गुमलाः जिला में बसिया प्रखंड के होंजोर गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. होंजोर गांव निवासी 58 वर्षीय फाबियानुस केरकेट्टा अपने छोटे भाई 40 वर्षीय अशोक केरकेट्टा के साथ एक ही कमरे में सोया था. रात लगभग 1 बजे अशोक ने कमरे में रखे हथौड़े से फाबियानुस के सिर पर वार कर दिया. जिससें वह बुरी तरह घायल हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब बगल के कमरे से फबियानुस की पत्नी जोहानी केरकेट्टा और आस पड़ोस के लोग पहुंचे तो अशोक घर से भाग गया.

इसे भी पढ़ें- CRPF जवान ने प्रेमिका और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

जिसके बाद फबियानुस को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बसिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी अशोक को भी गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाम हथौड़ा बरामद कर लिया है.

आरोपी ने हंसते हुए दी घटना की जानकारी
बड़े भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अशोक केरकेट्टा के चेहरे पर थोड़ी-सी भी शिकन नहीं दिखी. आरोपी से घटना के संबंध में पूछने पर उसने हंस-हंसकर बताया कि दोनों भाई साथ में सोए थे, तभी अचानक मैं रात में उठा और हथौड़े से मार दिया. आरोपी ने ये भी कहां की मेरा बड़ा भाई मुझसे बहुत प्यार करता था, हम दोनों में कभी झगड़ा भी नहीं हुआ था. मुझे रात में अचानक दौरा पड़ा और मैंने अपने भाई को मार दिया. उसने हत्या क्यों कि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी. इधर बसिया पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

गुमलाः जिला में बसिया प्रखंड के होंजोर गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. होंजोर गांव निवासी 58 वर्षीय फाबियानुस केरकेट्टा अपने छोटे भाई 40 वर्षीय अशोक केरकेट्टा के साथ एक ही कमरे में सोया था. रात लगभग 1 बजे अशोक ने कमरे में रखे हथौड़े से फाबियानुस के सिर पर वार कर दिया. जिससें वह बुरी तरह घायल हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब बगल के कमरे से फबियानुस की पत्नी जोहानी केरकेट्टा और आस पड़ोस के लोग पहुंचे तो अशोक घर से भाग गया.

इसे भी पढ़ें- CRPF जवान ने प्रेमिका और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

जिसके बाद फबियानुस को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बसिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी अशोक को भी गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाम हथौड़ा बरामद कर लिया है.

आरोपी ने हंसते हुए दी घटना की जानकारी
बड़े भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अशोक केरकेट्टा के चेहरे पर थोड़ी-सी भी शिकन नहीं दिखी. आरोपी से घटना के संबंध में पूछने पर उसने हंस-हंसकर बताया कि दोनों भाई साथ में सोए थे, तभी अचानक मैं रात में उठा और हथौड़े से मार दिया. आरोपी ने ये भी कहां की मेरा बड़ा भाई मुझसे बहुत प्यार करता था, हम दोनों में कभी झगड़ा भी नहीं हुआ था. मुझे रात में अचानक दौरा पड़ा और मैंने अपने भाई को मार दिया. उसने हत्या क्यों कि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी. इधर बसिया पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.