गुमला: गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में हाथियों ने कुचलकर अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया (Wild Elephants Crushed Middle Aged Man To Death). मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र की कांसीर पंचायत के मुरुमकेला गोड़ीटोली गांव निवासी रामदयाल मुंडा (52) के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतक रामदयाल मुंडा के परिजन जगदेव मुंडा ने बताया कि उसका भाई रात में बारी में पहरा देने गया था. जब सुबह मैं बारी की तरफ गया तो देखा कि भाई मृत पड़ा था. इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोपो जंगल की तरफ से ग्रामीणों के द्वारा हाथियों के दल को खदेड़कर भगाया जा रहा था. इससे अनजान रामदयाल मुंडा अपने बारी में था. इसी क्रम में हाथियों ने उसे कुचल कर मार दिया.
झुंड में 20-25 जंगली हाथियों की संख्याः जानकारी के अनुसार झुंड में 20-25 जंगली हाथियों की संख्या है. 24 दिसंबर की रात ही हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ से झारखंड के सीमावर्ती इलाके में प्रवेश कर उत्पात मचा (Elephants Reached Gumla From Chhattisgarh) रहा है, लेकिन वन विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने का उपाय नहीं किया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप गुरुवार की रात में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली है.
मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलीः वहीं घटना के बाद वन विभाग के द्वारा मृतक के भाई को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. इस घटना के बाद सोफा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत में हैं.
ग्रामीणों में दहशतः ग्रामीणों का कहना है हाथियों के डर के कारण हमलोग आग जलाकर ऊंचे जगह पर किसी तरह रात गुजारने के लिए मजबूर (Panic Among People Due To Elephants)हैं. वहीं वन विभाग से टॉर्च और मशाल की भी मांग करते हुए ग्रामीणों ने हाथी को सुरक्षित जोन में भेजने का उपाय भी करने की अपील की है.
पिछले वर्ष भी क्षेत्र में हाथियों ने मचाया था उत्पातः बता दें कि पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया था. जिसमें हाथियों ने आधा दर्जन गरीब लोगों के कुचल कर मार दिया था. वहीं किसानों के खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था.