गुमला: जिले के उपायुक्त के कार्यालय में आज साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया. इस जनता दरबार में कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं, इस मौके पर जिले के पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई है. पारा शिक्षकों ने उपायुक्त से बिना कारण विभाग के मानदेय रोके जाने से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाईकोर्ट में रघुवर कैबिनेट के 5 मंत्रियों के खिलाफ पीआइएल, सीबीसी जांच की मांग
जनता दरबार में घाघरा प्रखंड के खंभिया कुम्बाटोली गांव की सोनामती कुमारी ने आर्थिक कमजोरी के कारण पढ़ाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण और बीमारी का इलाज और दवाई के खर्च हेतु उपायुक्त से अर्थिक मदद दिलाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार उपायुक्त को दिए आवेदन में अपनी गरीबी का हवाला देते हुए सोनामती कुमारी ने बताया है कि उसे पिता की मृत्यु और मां के अर्धविक्षिप्त हो जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. सोनामती कुमारी ने बताया कि वह भी ब्रेन फ्लोटिंग बीमारी से ग्रसित है.
सोनामती कुमारी ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई और इलाज नहीं करा पाने की बात से उपायुक्त को अवगत कराया. साथ ही अपने इंटरमीडियट तक पढ़ाई पूरी करने की बात बताते हुए आगे की पढ़ाई और ग्रसित बीमारी का इलाज कराने हेतु आर्थिक सहायता दिलाने की उपायुक्त से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस कोटे से विधायक बादल पत्रलेख लेंगे मंत्री पद की शपथ, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
एक अन्य मामले में सदर प्रखंड के कुम्बाटोली गांव निवासी अधनी देवी ने नगर परिषद कार्यालय में अपनी सेवा विस्तार करते हुए स्थाई करने की मांग की है. उपायुक्त को दिए आवेदन में अधनी देवी ने बताया है कि उन्होंने साल 1993 से 2013 तक अनुमंडल कार्यालय, उत्पाद कार्यालय और सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में झाड़ू लगाने का काम किया था. उन्होंने बताया कि वह 2013 से नगर परिषद कार्यालय में सफाई का काम करती आ रही हैं, लेकिन मानदेय के रूप में काफी कम राशि मिलती है. जिससे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इस मामले से उपायुक्त को अवगत कराते हुए अधनी देवी ने नगर परिषद कार्यालय में स्थाई रूप से काम दिलाने की गुहार लगाई है.
वहीं, पारा शिक्षकों की जनता दरबार में लगाई गई गुहार के संबंध में जिले के उपायुक्त ने कहा कि पारा शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. जिसको लेकर निदेशालय से पत्राचार कर उनका मार्गदर्शन मांगा जाएगा. इसके बाद पारा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा. वहीं, अन्य जिलों में पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान मिलने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बातें हैं तो गुमला के पारा शिक्षकों को भी मानदेय देने संबंधित निदेशालय से निर्देश पत्र मिलने के साथ ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.