गुमला: शहर थाना क्षेत्र के कुटुंवा गांव की एक महिला ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला ने एसपी को बताया है कि उसकी बूढ़ी मां और उसकी एक बेटी को उसके रिश्तेदार और गांव वाले मिलकर मारपीट और प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके साथ ही महिला ने कहा है कि उसकी बूढ़ी मां को डायन होने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
महिला ने एसपी को बताया कि बीते 15 अगस्त को वह अपनी बेटी और बूढ़ी मां के साथ दोपहर में खाना खाकर बैठी थी. उसी समय उसके गांव की सविता देवी, पति बालेश्वर महतो और उसका बेटा कुलदीप महतो और देवर सुरेश महतो गाली-गलौज करते हुए घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गए और वृद्धा को डायन बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- बिहार सरकार आनंद मोहन को जेल से बाहर निकाले: लवली आनंद
डायन बोल के करते है प्रताड़ित
मामले में वृद्ध महिला ने बताया कि उसके रिश्तेदार और गांव वाले उसे डायन बोल कर प्रताड़ित और मारपीट करते हैं, जिसके कारण पिछले 3 सालों से वह गांव से बाहर इधर-उधर रहती है. इसे लेकर दो तीन बार गुमला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास की, लेकिन थाने में उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. वृद्ध महिला ने बताया कि कुछ माह पूर्व वह अपनी बेटी के साथ गांव वापस लौटी थी और खेती बारी में लगी थी. इसी बीच पिछले 15 अगस्त को उसके रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की.
पंचायत में नहीं हुई सुनवाई
वृद्ध महिला ने बताया कि उसके रिश्तेदार उसे डायन बोलते हैं और इस बात को लेकर गांव में पंचायत रखी गई थी, लेकिन पंचायत में भी उसे डायन कह कर प्रताड़ित किया गया. इस मामले पर गांव के मुखिया ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए. वृद्ध महिला ने कहा कि कोई सुनवाई न होने पर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले पर मां बेटी की गुहार सुनने के बाद जिले के एसपी ने थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है.