गुमला: जिले में एक साथ दो जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें दो युवकों की मौत हुई है. पहली घटना सदर थाना के डुमरडीह की है, जबकि दूसरी घटना किरतो की है.
दो युवकों की मौत
गुमला जिला में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के डुमरडीह की है. जहां कोयनारा टोंगरी टोली निवासी सुलेस्वर साहू की मौत पिकअप वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस जब्त कर थाना ले आई.
इसे भी पढ़ें-रांची: बेड़ो में जंगली हाथी का उत्पात जारी, एक कच्चे घर को किया ध्वस्त
ट्रैक्टर से गिरने से युवक की मौत
वहीं, दूसरी घटना किरतो की है, जहां ट्रैक्टर से गिरने से चितरपुर निवासी अरविंद लकड़ा की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक ट्रैकटर में सवार होकर चैनपुर से अपने घर चितरपुर जा रहा था, जिस दौरान किरतो के समीप ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया.