गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र के घटमाटोली गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान जारी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के रिचर्ड तिर्की और मनोहर एक्का के रूप में की गई है. रिचर्ड तिर्की जनता उच्च विद्यालय भीखमपुर और मनोहर एक्का बारवे हाई स्कूल का छात्र थे.
बताया जा रहा है की रिचर्ड तिर्की अपने दोस्त मनोहर एक्का को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी घटमाटोली गांव के पास बाइक से दोनों गिर गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक की गति काफी तेज थी, जिसके कारण बाइक के असंतुलित होने से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की 6 सदस्यीय जांच समिति, 27 जनवरी को बुरुगुलिकेरा गांव की घटना की करेगी जांच
सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोग भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंचे. घटना से आहत दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही जारी थाना कि पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.