ETV Bharat / state

गुमलाः कोरोना के 3 पॉजिटिव मामले आए सामने, कोविड केयर सेंटर में भर्ती - गुमला में कोरोना के तीन नए मामले

गुमला जिले में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें से दो संक्रमित दिल्ली से और एक सूरत से वापस आया था. सभी को इलाज के लिए कोविड केयर में भर्ती करा दिया गया.

कोविड केयर सेंटर.
कोविड केयर सेंटर.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:16 PM IST

गुमला: जिले में कोरोना के कुल 116 पॉजिटिव मामले थे, जिसमें एक संक्रमित की मौत हो गई थी, जबकि 111 संक्रमित ठीक हो चुके थे. ऐसे में लगने लगा था कि अब गुमला जिला कोरोना मुक्त के पथ पर अग्रसर हो चुका है, लेकिन शुक्रवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 7 हो गई है. जिले में जो तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गयें हैं, उनमें चैनपुर प्रखंड से एक, जारी प्रखंड से एक और गुमला प्रखंड (ग्रामीण क्षेत्र) से एक शामिल हैं.

35 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से मिला कोरोना पॉजिटिव भदौड़ी गांव निवासी एक 35 वर्षीय महिला है, जो प्रवासी श्रमिक है. बताया जाता है कि उक्त प्रवासी महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ 4 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आई थी. गुमला से उसे चैनपुर प्रखंड में भेजकर बरवेनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उक्त महिला के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसकी 5 वर्षीय बेटी और एक अन्य महिला भी रखी गई थी, जिसे 8 जुलाई को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. संक्रमित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन संक्रमित महिला की 5 वर्षीय बेटी और उसके साथ होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई दूसरी महिला को गांव से वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में मास्क लगाना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी जेल

दिल्ली से आया था कोरोना संक्रमित
वहीं जारी प्रखंड के भीखमपुर निवासी 23 वर्षीय प्रवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. युवक 7 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आया था, जिसके बाद उसे भीखमपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि युवक की मां भी कैंसर की मरीज है. प्रवासी युवक को मां के चेकअप के लिए 108 ऐम्बुलेंस के द्वारा गुमला सदर अस्पताल भेजा गया था. इसी बीच युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उसे भी इलाज के लिए कोविड अस्पताल गुमला के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित
वहीं तीसरे संक्रमित के संबंध में गुमला की प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुण्डू ने बताया कि गुमला प्रखंडातर्गत ग्रामीण क्षेत्र फुलवारटोली तेलगांव निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति जो सूरत गुजरात से 6 जुलाई को गुमला आया था. वह व्यक्ति सूरत (गुजरात) में एक प्राईवेट अस्पताल में कार्य करता था. गुमला आने के बाद उसके स्वास्थ्य की जांच की गई. खांसी और बुखार से पीड़ित रहने के कारण इसे इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. 10 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

गुमला: जिले में कोरोना के कुल 116 पॉजिटिव मामले थे, जिसमें एक संक्रमित की मौत हो गई थी, जबकि 111 संक्रमित ठीक हो चुके थे. ऐसे में लगने लगा था कि अब गुमला जिला कोरोना मुक्त के पथ पर अग्रसर हो चुका है, लेकिन शुक्रवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 7 हो गई है. जिले में जो तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गयें हैं, उनमें चैनपुर प्रखंड से एक, जारी प्रखंड से एक और गुमला प्रखंड (ग्रामीण क्षेत्र) से एक शामिल हैं.

35 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से मिला कोरोना पॉजिटिव भदौड़ी गांव निवासी एक 35 वर्षीय महिला है, जो प्रवासी श्रमिक है. बताया जाता है कि उक्त प्रवासी महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ 4 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आई थी. गुमला से उसे चैनपुर प्रखंड में भेजकर बरवेनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उक्त महिला के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसकी 5 वर्षीय बेटी और एक अन्य महिला भी रखी गई थी, जिसे 8 जुलाई को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. संक्रमित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन संक्रमित महिला की 5 वर्षीय बेटी और उसके साथ होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई दूसरी महिला को गांव से वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में मास्क लगाना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी जेल

दिल्ली से आया था कोरोना संक्रमित
वहीं जारी प्रखंड के भीखमपुर निवासी 23 वर्षीय प्रवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. युवक 7 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आया था, जिसके बाद उसे भीखमपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि युवक की मां भी कैंसर की मरीज है. प्रवासी युवक को मां के चेकअप के लिए 108 ऐम्बुलेंस के द्वारा गुमला सदर अस्पताल भेजा गया था. इसी बीच युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उसे भी इलाज के लिए कोविड अस्पताल गुमला के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित
वहीं तीसरे संक्रमित के संबंध में गुमला की प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुण्डू ने बताया कि गुमला प्रखंडातर्गत ग्रामीण क्षेत्र फुलवारटोली तेलगांव निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति जो सूरत गुजरात से 6 जुलाई को गुमला आया था. वह व्यक्ति सूरत (गुजरात) में एक प्राईवेट अस्पताल में कार्य करता था. गुमला आने के बाद उसके स्वास्थ्य की जांच की गई. खांसी और बुखार से पीड़ित रहने के कारण इसे इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. 10 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.