गुमला: खूंटी जिले के रहने वाले विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बहन की पारिवारिक कलह को शांत करने के लिए जिस महिला के साथ उसकी बहन का विवाद था उसे हटाने के लिए दो सुपारी किलर को सुपारी दे दी थी. सुपारी देने के बाद दोनों शूटरों ने गुमला जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय की बस्ती में रहने वाली एक महिला को 28 दिसंबर 2019 को गोली मारकर घायल कर दिया.
सुपारी देकर हत्या
घटना के बाद महिला के परिवारवालों ने कामडारा थाने में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस इस पर अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर खूंटी जिले के रहने वाले विनोद कुमार को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची. जहां थोड़ी सख्ती के बाद विनोद कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए अपना जुर्म कबूल कर पुलिस को सब कुछ सच-सच बता दिया.
ये भी पढ़ें- सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज, 6 मई को स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे धनबाद
2019 की घटना
इस मामले पर बसिया एसडीपीओ ने बताया कि कामडारा बस्ती में 28 दिसंबर 2019 को एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस मामले पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार इस मामले पर अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में खूंटी जिले के रहने वाले विनोद कुमार को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: तीन पहियों पर दौड़ रही थी जिंदगी, लॉकडाउन ने लगाई ब्रेक
आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के क्रम में ही विनोद कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके साथ ही उसने अपने सहयोगी के संबंध में भी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद कामडारा के ही रहने वाले विकास साहू और रोशन नाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया.