गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव को दो दिन रह गए हैं. आगामी 30 नवंबर को प्रथम चरण का चुनाव होना है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए थे. चुनाव के बाद राज्य में सरकार का गठन होगा और फिर उसमें एक मुख्यमंत्री बनेंगे जो राज्य को चलाएंगे. ईटीवी भारत ने गुमला के नव युवक-युवतियों से जानना चाहा कि आप मुख्यमंत्री होते तो क्या करते.
'नक्सल समस्या को खत्म करते'
ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि आप मुख्यमंत्री होते तो क्या करते, कैसे सेवा करते? इन सवालों पर गुमला के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही अच्छे जवाब दिए. ऐसे में कई युवक-युवतियों ने कहा कि सबसे पहले वे क्षेत्र में शिक्षा का घोर अभाव है उसे दूर करते. राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते और नक्सल समस्या को खत्म करते ताकि राज्य में शांति व्यवस्था कायम रहे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में की चुनावी सभा, बीजेपी पर जमकर बरसे
'शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते'
वहीं, स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते, गांव तक जाते और वहां की समस्याओं को ग्रामीणों से जानते. कुछ बच्चों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों की व्यवस्था करते. साथ ही छात्राओं ने कहा कि अब भी हमारे समाज में छुआछूत कहीं-कहीं देखी जाती है उसे लेकर भी लोगों को जागरूक करते.