ETV Bharat / state

गुमला में सड़क पर दो शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप - Jharkhand news

गुमला के बसिया थाना इलाके में कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर दो युवकों के शव मिलने से हंगामा मच गया (Two Dead Bodies Found On Road In Gumla). ग्रामीणों को कहना है कि दोनों लोगों की हत्या हुई और साक्ष्य छिपाने के लिए इसे हादसे का रूप दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 3:55 PM IST

गुमला: बसिया थाना स्थित कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव डुमरटोली निवासी शेख दिलशाद उर्फ जेरकू (25 वर्ष) और किंदिरकेला गांव के अफसर खान (25 वर्ष) की थी. वहीं सड़क पर एक बाइक भी बरामद की गई है (Two Dead Bodies Found On Road In Gumla). ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे इसी दौरान दोनों की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: अजय पासवान हत्याकांडः पत्नी ने की जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सपरिवार आत्मदाह की दी चेतावनी

गुमला में कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हंगामा करते हुए राउरकेला रांची मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने वहां से जा रही एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर शव उठाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया. यही नहीं नाराज ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को भी फोटो खींचने और वीडियो बनाने से रोक दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक की सड़क हादसे से मौत नहीं हुई है, बल्कि बीच सड़क पर दोनों की तेजधार हथियार से गला रेत हत्या की गयी और उसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है.


ग्रामीणों के अनुसार, दोनों युवकों की किसी तेज धारदार हथियार से हत्या की गयी. वहीं, बाइक की टंकी में भी छेदकर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.


इधर, मृतक के परिजनों ने एक जनप्रतिनिधि सहित 2 लोगों के खिलाफ में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, मजदूर नेता जुम्मन खान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

गुमला: बसिया थाना स्थित कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव डुमरटोली निवासी शेख दिलशाद उर्फ जेरकू (25 वर्ष) और किंदिरकेला गांव के अफसर खान (25 वर्ष) की थी. वहीं सड़क पर एक बाइक भी बरामद की गई है (Two Dead Bodies Found On Road In Gumla). ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे इसी दौरान दोनों की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: अजय पासवान हत्याकांडः पत्नी ने की जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सपरिवार आत्मदाह की दी चेतावनी

गुमला में कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हंगामा करते हुए राउरकेला रांची मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने वहां से जा रही एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर शव उठाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया. यही नहीं नाराज ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को भी फोटो खींचने और वीडियो बनाने से रोक दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक की सड़क हादसे से मौत नहीं हुई है, बल्कि बीच सड़क पर दोनों की तेजधार हथियार से गला रेत हत्या की गयी और उसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है.


ग्रामीणों के अनुसार, दोनों युवकों की किसी तेज धारदार हथियार से हत्या की गयी. वहीं, बाइक की टंकी में भी छेदकर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.


इधर, मृतक के परिजनों ने एक जनप्रतिनिधि सहित 2 लोगों के खिलाफ में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, मजदूर नेता जुम्मन खान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.