गुमला: जिला के बसिया थाना क्षेत्र के बाघमुंडा फॉल में रविवार को डूबे तीन बच्चे डूब गए. जिसमें से दो दो बच्चे का शव बरामद किया गया. जबकि एक बच्ची लापता है. घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीण आठ घंटे से लगातार प्रयास कर रही है.
दरअसल, रांची नामकुम महुआ टोली के कुछ परिवार बसिया स्थित पर्यटनस्थल बाघमुंडा फॉल में पिकनिक मनाने के लिए रविवार को पहुंचे थे. सात बच्चे नहाने के लिए कोयल नदी में उतरे थे लेकिन नदी की तेज बहाव में सभी बच्चे बह गए. मौजूद ग्रामीणों की मदद से चार बच्चों को बचा लिया गया. जबकि तीन बच्चे नदी में बह गए. जिनमें से जेम्स पीटर एक्का के दो पुत्र अंकित अर्पण एक्का और जयकांत एक्का. वहीं, अभिषेक तिग्गा की पुत्री इशिका कोयल नदी में बह गए. जिसमें अंकित और जयकांत एक्का का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं लापता इशिका की तलाश जारी है.
ये भी पढ़े- गुमला: नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, 2 का शव बरामद, एक की तलाश जारी
घटनास्थल पर बसिया के एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ दीपक कुमार, बीडीओ रविंद्र गुप्ता, थाना प्रभारी उपेंद्र महतो के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं, एनडीआरएफ की टीम बसिया लगातार बच्ची को खोजने में जुटी है, इधर परिजनों के क्रंदन से पूरा गांव मर्माहत है.