गुमला: पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप, तिलकेश्वर गोप सहित अन्य उग्रवादियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी समेत सुरक्षा बल जंगल और पहाड़ों की खाक छानते रहे.
अभियान के दौरान जनार्दनन स्थानीय ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उसका जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस आपकी मदद के लिए है. उग्रवादियों की वजह से विकास कार्य प्रभावित होता है. जब तक क्षेत्र में शांति नहीं रहेगी, तब तक क्षेत्र का विकास भी नहीं होगा. इसलिए वे उग्रवादी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनपर अंकुश लगाया जा सके. एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. इनामी पीएलएफआई उग्रवादियों को पकड़ने में मदद करने वालों को इनाम के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: राज्य के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, होगा समारोह का आयोजन
एसपी जनार्दनन ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत अन्य उग्रवादियों को सरेंडर करने की सलाह देते हुए कहा कि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर इज्जत की जिंदगी जिए अन्यथा सारे लोग मारे जाएंगे. एसपी ने कामडारा और कुरकुरा थाना क्षेत्र के सरिता, पिम्पी, जराटोली, पाकरटोली, ढेलाटोली, काराटोली, गवाहराम बॉर्डर और आसपास के वन क्षेत्रों में उग्रवादियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस अधीक्षक के साथ एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट मांगा कच्छप, एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बसिया बैजू उरांव, थाना प्रभारी कुरकुरा सदानंद सिंह और झारखंड जगुआर एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.