गुमला: हथियार के दम पर दिनदहाड़े चार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से स्कूटी और 50 हजार रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी मोड़ के पास की है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू कराना आसान नहीं, राज्य सरकार नहीं दिखा रही कोई रुचि
लोन की राशि वसूलकर वापस लौट रहे थे फाइनेंस कर्मी
घटना के संबंध में भारत फाइनेंस के मैनेजर विकास साहू ने बताया कि कोटामाटी गांव में महिला समूहों को दिए कर्ज की राशि वसूलकर वापस गुमला लौट रहे थे. साथ में एक और सहकर्मी थे. लौटने के दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर पैसा छीनने लगे. पैसा न देने पर एक अपराधी ने पिस्टल की बट से फाइनेंस कर्मी के सिर पर मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेंती गांव की तरफ भाग निकले.
घटना के बाद भारत फाइनेंस के दोनों कर्मियों ने घाघरा थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. घायल फाइनेंस कर्मी को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस दोनों कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.