गुमला/बसिया: जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र के आरसी मध्य विद्यालय ममरला स्कूल प्रबंधन शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन कर रही है. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं से खेतों में धान के बिचड़े लगवाए जा रहे हैं.
कैमरा देख शिक्षक ने भेजा स्कूल
दरअसल, स्कूल की छात्राओं का खेतों में काम करते एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें सभी छात्राएं स्कूल ड्रेस में हैं. जब स्थानीय पत्रकार छात्राओं की धान की रोपाई करने की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर रहे थे, तभी पास में खड़ी विद्यालय की एक शिक्षक ने धान की रोपाई कर रही छात्राओं को इशारा किया. जिसके बाद सभी छात्राएं खेतों से निकलकर स्कूल चली गईं.
पढ़ाई न करा कर खेतों में धान की रोपाई
अभिभावक यह सोचकर अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. मगर शायद स्कूल प्रबंधन की मनसा नहीं है कि विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं आगे बढ़ें. तभी तो छात्राओं को पढ़ाई न करा कर खेतों में धान की रोपाई कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- छात्रा ने स्कूल अकाउंट से उड़ाए 6.5 लाख रुपए, CSP संचालक के साथ हुई गिरफ्तार
शिक्षक ने क्या कहा
इस मामले पर जब शिक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेतों में काम कराना कहीं से भी सही नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने स्कूली छात्राओं से खेतों में धान की रोपाई कराई. उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राओं से सिर्फ 15 मिनट खेतों में काम कराया गया है.