गुमला: शहर में कई कोरोना मरीज मिलने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें जिला मुख्यालय स्थित हरिओम कॉलोनी के रहने वाले जितेन्द्र नाम के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव होने का अफवाह फैला दिया गया. जिसके कारण पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
लोगों का कहना था कि उनके परिवार का एक सदस्य हैदराबाद में रहता है और वहां वह कोरोना पॉजिटिव हो गया है. जिसके बाद वह घर वापस लौटा और उसे परिवारवालों ने घर में छिपा कर रख दिया है, जिसके कारण परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
मानसिक रूप से होने लगे हैं प्रताड़ित
परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनका भाई हैदराबाद में ही रह कर नौकरी करता है और वह इस वक्त भी वहीं है. मगर कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इस वजह से उन्हें हर दिन 150- 200 लोगों की फोन कॉल आ रहे हैं. ऐसे में उनको जवाब देते देते वे काफी परेशान हो गए हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगे हैं. इसी वजह से परिजन इस मामले को लेकर थाना पहुंचे. परिजनों ने गुजारिश की कि हमारा कोरोना वायरस से संबंधित जांच कराया जाए, क्योंकि इस अफवाह के कारण हम अपने घर आंगन के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं और हमारे दोस्त हमसे किनारा करने लगे हैं.
पीड़ित परिवार ने करायी जांच
जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचकर खुद को कोरोना जांच कराने के लिए कहा तो थाना के अधिकारी भी उन्हें लेकर कोरोना जांच केंद्र पहुंचे और उनका जांच कराया. जांच टीम ने उनकी जांच की, जहां सब कुछ सामान्य पाया गया. उन्हें सिर्फ एक अफवाह के कारण मुसीबत से जुझना पड़ा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
मामले पर गुमला थाना की पुलिस ने कहा कि लोगों के बेवजह अफवाह फैलाने के कारण एक परिवार काफी परेशान हो रहा था. जिसके कारण उन्होंने खुद आकर थाने में कोरोना वायरस से संबंधित जांच कराने लिए कहा तो पुलिस उन्हें जांच केंद्र में ले जाकर उनकी जांच कराई, जहां सब कुछ सामान्य पाया गया है.