गुमला: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में पिकनिक मनाने जा रहे एक ही परिवार के 12 से अधिक लोग घायल हो गए. एक घायल की हालत चिंताजनक होने से सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. जबकि अन्य का वहीं इलाज कराया जा रहा है. परिवार के सभी लोग पिकअप से पिकनिक के लिए बूढ़ाघाघ जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगी
गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के डोभडोभी के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक ने पिकअप से पिकनिक के लिए बूढ़ाघाघ जा रहे एक परिवार को चपेट में ले लिया. इसमें पिकअप सवार लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सुबोध कांत तिग्गा को रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों में शांति मिंज, किरण मिंज, लिली मिंज,अंजू मिंज,जैमा मिंज,क्रिस्टल पूर्ति,रोशन पूर्ति,राजन कुजूर सहित अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायलों ने बताया कि सभी सरहुल नगर के रहने वाले हैं और पिकनिक मनाने के लिए पिकअप से बूढ़ाघाघ जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने डोभडोभी के पास टक्कर मार दी.