गुमला: जिले में करंट लगने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई. वह जोकी(सहजन) तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान वह तार की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: आरकेडी कंस्ट्रक्शन पर 1.30 करोड़ का जुर्माना, गुमला रांची एनएच 23 चौड़ीकरण के दौरान बरती थी अनियमितता
दरअसल, सदर अस्पताल परिसर स्थित मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र में खाना खाने के बाद रिक्शा चालक छोटू नायक जोकी(सहजन) तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिक्शा चला कर छोटू अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह सदर अस्पताल में स्थित मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र में मिलने वाला ₹5 का दाल भात खाने आया था. खाना खाकर अपने घर जा रहा था, तभी अस्पताल परिसर में स्थित जोकी का पेड़ देख वह रुक गया और पेड़ पर चढ़कर लोहे के रॉड से जोकी को मार कर गिराने लगा. तभी लोहे की रॉड पेड़ के पास से गुजरे 11हजार वोल्ट के बिजली के नंगे तार में लग गयी, जिससे उसको झटका लग गया और युवक पेड़ से जमीन पर गिर गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वे चिल्लाने लगे. तत्काल उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. घटनो के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है. वहीं मजदूर नेता जुमन ने बिजली विभाग से परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.