गुमलाः तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार (साला) की अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह लगभग 7 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. संतोष को 5 गोली मारी गईं हैं. 30 वर्षीय संतोष बसिया प्रखंड मुख्यालय के मुंडा टोली का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी अनिल लिंडा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- गुमलाः शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मृतक संतोष मुंडा बसिया में ही अपना नया पेट्रोल पंप बनवा रहे हैं. जहां प्रतिदिन की तरह सुबह पानी देने के बाद सैर में पावरग्रिड की तरफ जाया करते थे. सुबह भी मृतक प्रतिदिन की तरह सुबह-सुबह घूमने निकला था, तभी खेत की ओर शौच के लिए गया था, तभी उसी के खेत में उसे गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके शरीर में 5 गोली के निशान मिले है, जबकि सुनसान स्थान होने के कारण अपराधियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
विधायक कोचे मुंडा के साले थे
मृतक तोरपा विधायक कोचे मुंडा के साले थे और काफी मिलनसार व सरल स्वभाव के थे. मृतक की पत्नी विजय लक्ष्मी केरकेट्टा कन्या मध्य विद्यालय बसिया में शिक्षिका हैं. उनके दो बच्चों में एक 4 साल की बेटी पूर्णिमा और डेढ़ साल का बेटा हर्ष है. मुख्यालय में हुए इस हत्याकांड से पूरा इलाका स्तब्ध होकर रह गया है, जबकि सूचना मिलते ही अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी, आरक्षी निरीक्षक बैजू उरांव, थाना प्रभारी अनिल लिंडा सहित पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और शव को अपने कब्जे करते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई है.
जांच करती पुलिस
बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद से इंकार नहीं किया जा सकता और पुलिस प्रत्येक बिंदु पर गहन जांच में जुटी हुई है. उन्होंने दावा किया कि अविलंब इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर मृतक के पिता मंगल मुंडा ने बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर किसी के साथ कोई विवाद नहीं था.
उन्होंने आशंका जताई है कि हाल के दिनों में उनके नाम पर पेट्रोल पंप आवंटित हुआ था और इस आवंटन से रिश्तेदारों के मन में खोट पैदा हो गया था. ऐसे में पारिवारिक ईर्ष्या को हत्याकांड की वजह बताते हुए उन्होंने जल्द ही अपराधियों को बेनकाब करने और गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही तोरपा विधायक कोचे मुंडा बसिया पहुंच गए हैं.