गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को गुमला जिला के बिशुनपुर सीट से बूजेपी उम्मीदवार अशोक कोरा और गुमला विधानसभा सीट से मिसिर कुजूर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इन दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे हालांकि निर्धारित समय पूर्ण होने के कारण निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में ताला लग गया था जिस कारण मुख्यमंत्री कार्यालय के अंदर नहीं जा सके.
नामांकन के दौरान ये भी थे मौजूद
कार्यालय बंद देखकर मुख्यमंत्री कुछ मिनट तक गेट के बाहर खड़े रहे. करीब आधे घंटे तक वहां रुकने के बाद वे वापस रांची लौट गए. इस बीच अनुमंडल कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया. मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दीपक प्रकाश, डॉक्टर अरुण उरांव भी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष होंगे आमने-सामने
65 पार का लक्ष्य होगा पूरा
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में 65 पार का जो नारा है उसे बीजेपी जरूर पूरा करेगी और झारखंड में एक बार फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी. टिकट नहीं मिलने वाले उम्मीदवारों के बीजेपी छोड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से लोग मिलावटी खाना पसंद नहीं करते हैं उसी तरह राज्य की जनता मिलावटी सरकार नहीं चाहती है. इसलिए उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा.