ETV Bharat / state

Pulwama Martyrs Day 2023: गुमला के बसिया प्रखंड में मनाया गया पुलवामा शहीद दिवस, शहीद विजय सोरेंग को दी गई श्रद्धांजलि

बसिया के कुम्हारी स्थित उच्च विद्यालय में पुलवामा के शहीद हवलदार विजय सोरेंग की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि दी. वहीं शहीद के परिजनों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-February-2023/gum-srdhanjali-jhc10057_14022023182855_1402f_1676379535_846.jpg
Pulwama Martyrs Day Celebrated In Gumla
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:48 PM IST

गुमाला, बसियाः पुलवामा हमले की चौथी बरसी मंगलवार को कुम्हारी स्थित उच्च विद्यालय में मनायी गई. इस दौरान सीआरपीएफ और प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों ने झारखंड के शहीद हवलदार विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि अर्पित की. बताते चलें कि विजय सोरेंग 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे. इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट मो खालिद खान, उप कमांडेंट आलोक कुमार, सूबेदार मेजर संदीप कुमार, एसडीओ संजय पीएम कुजूर, बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता, शहीद के पिता बिरिश सोरेंग, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी कार्मेला बा सहित तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रीय युवा शक्ति ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहादत न भूलने की अपील

विजय सोरेंग की शहादत पर हमें गर्व हैः इस अवसर पर सीआरपीएफ के उपकमांडेंट आलोक कुमार ने कहा कि विजय सोरेंग ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. उनके बलिदान पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में आज ही के दिन हमारे देश के जवानों ने बलिदान दिया था. इसे याद रखकर आज हम प्रण करें कि जान देकर भी देश की रक्षा करेंगे. देश हमारे जीवन की पहली प्राथमिकता है. हमारे बच्चों में देश प्रेम की भावना होने चाहिए. जिससे हमारा देश सुरक्षित रह सकें.

शहीद के पिता ने भी नम आंखों से पुत्र को दी श्रद्धांजलिः इस दौरान शहीद विजय सोरेंग के पिता बिरिश सोरेंग ने कहा कि विजय के जाने से भले ही मैं थोड़ा कमजोर पड़ा हूं, लेकिन हारा नहीं हूं. पूरे परिवार को साथ लेकर चलना है और हिम्मत के साथ चलना है. वहीं एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा वीर सपूत शहीद विजय सोरेंग हमारे देश की रक्षा करने के लिए शहीद हुए. उनकी शहादत को पूरा देश याद कर रहा है. हम सभी आज उनकी शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं. वहीं बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग की शहादत पर आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. शहीद के पिता बिरिश सोरेंग ने शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए प्रशासन से जमीन की मांग की थी, जो उपायुक्त से बात कर हम लोगों ने उन्हें जमीन दिला दी है.

शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानितः इस मौके पर कुम्हारी के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने शहीद विजय सोरेंग अमर रहे के नारे लगाए. वहीं इस मौके पर शहीद की माता, पिता, पत्नी, पुत्र और बहन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसआई प्रदीप रजक कुमार, भानु भारती, जीप सदस्य विनोद भगत, बीस सूत्री अध्यक्ष सुकरात उरांव, पप्पू सोनी, विजय सिंह, सोनू पांडे, राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य मेरी ग्रेश इंदवार, सीताराम साहू सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

गुमाला, बसियाः पुलवामा हमले की चौथी बरसी मंगलवार को कुम्हारी स्थित उच्च विद्यालय में मनायी गई. इस दौरान सीआरपीएफ और प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों ने झारखंड के शहीद हवलदार विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि अर्पित की. बताते चलें कि विजय सोरेंग 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे. इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट मो खालिद खान, उप कमांडेंट आलोक कुमार, सूबेदार मेजर संदीप कुमार, एसडीओ संजय पीएम कुजूर, बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता, शहीद के पिता बिरिश सोरेंग, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी कार्मेला बा सहित तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रीय युवा शक्ति ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहादत न भूलने की अपील

विजय सोरेंग की शहादत पर हमें गर्व हैः इस अवसर पर सीआरपीएफ के उपकमांडेंट आलोक कुमार ने कहा कि विजय सोरेंग ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. उनके बलिदान पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में आज ही के दिन हमारे देश के जवानों ने बलिदान दिया था. इसे याद रखकर आज हम प्रण करें कि जान देकर भी देश की रक्षा करेंगे. देश हमारे जीवन की पहली प्राथमिकता है. हमारे बच्चों में देश प्रेम की भावना होने चाहिए. जिससे हमारा देश सुरक्षित रह सकें.

शहीद के पिता ने भी नम आंखों से पुत्र को दी श्रद्धांजलिः इस दौरान शहीद विजय सोरेंग के पिता बिरिश सोरेंग ने कहा कि विजय के जाने से भले ही मैं थोड़ा कमजोर पड़ा हूं, लेकिन हारा नहीं हूं. पूरे परिवार को साथ लेकर चलना है और हिम्मत के साथ चलना है. वहीं एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा वीर सपूत शहीद विजय सोरेंग हमारे देश की रक्षा करने के लिए शहीद हुए. उनकी शहादत को पूरा देश याद कर रहा है. हम सभी आज उनकी शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं. वहीं बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग की शहादत पर आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. शहीद के पिता बिरिश सोरेंग ने शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए प्रशासन से जमीन की मांग की थी, जो उपायुक्त से बात कर हम लोगों ने उन्हें जमीन दिला दी है.

शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानितः इस मौके पर कुम्हारी के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने शहीद विजय सोरेंग अमर रहे के नारे लगाए. वहीं इस मौके पर शहीद की माता, पिता, पत्नी, पुत्र और बहन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसआई प्रदीप रजक कुमार, भानु भारती, जीप सदस्य विनोद भगत, बीस सूत्री अध्यक्ष सुकरात उरांव, पप्पू सोनी, विजय सिंह, सोनू पांडे, राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य मेरी ग्रेश इंदवार, सीताराम साहू सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.