ETV Bharat / state

BJP का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- महागठबंधन में विदेशी फंड लेने वालों का जमावड़ा है - Bhartiya Janta Party

गुमला में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि विदेशी फंड लेने वाले एनजीओ को आगे कर महागठबंधन चुनाव को प्रभावित करना चाहता है. ज्यां द्रेज जिस तरह से महागठबंधन की बैठक में शरीक हुए और तस्वीरें खिंचाई. इससे साफ दिखता है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशों से फंड पाने वाली संस्थाएं सक्रिय हैं. वो नहीं चाहती हैं कि उनका जो धर्मांतरण का एजेंडा है खास कर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी इलाकों में उसमें कोई अड़चन न आए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:54 PM IST

गुमला: जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी शक्तियां आतंकवादियों को जी हुजूर और साहब कहकर संबोधित करने वाली शक्तियों के बीच में है.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जो महागठबंधन है. उसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और विदेशों से फंड प्राप्त करने वाले एनजीओ हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को रांची में जो घटना हुई, जिसमें कुछ लोग एक धर्म विशेष के ग्रंथ को लेकर एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे. इसके साथ ही जिस तरह से कोलेबिरा में पोलोराइजेशन कराया गया, यह सब काफी दुखद है.

ज्यां द्रेज इंडियन नेशनल नहीं है. वो एक समाज सेवा के लिए आते हैं उनका स्वागत है. लेकिन वो जिस तरह से महागठबंधन की बैठक में शरीक हुए और तस्वीरें खिंचाई. इससे साफ दिखता है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशों से फंड पाने वाली संस्थाएं सक्रिय हैं. वो नहीं चाहती हैं कि उनका जो धर्मांतरण का एजेंडा है खास कर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी इलाकों में उसमें कोई अड़चन न आए.
उन्होंने कहा कि हमारा अपना मानना है कि कार्तिक उरांव ने लोकसभा में एक विधेयक पेश किया. जिसमें शामिल था कि अगर कोई आदिवासी धर्म बदलता है तो उसको आरक्षण की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा. मगर उस समय उस विधेयक को कांग्रेसी सरकार ने पारित नहीं किया. तो ऐसे में कांग्रेसियों को यह बताना चाहिए वो कार्तिक उरांव की बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं.

जानकारी देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल शाहदेव

गुमला: जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी शक्तियां आतंकवादियों को जी हुजूर और साहब कहकर संबोधित करने वाली शक्तियों के बीच में है.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जो महागठबंधन है. उसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और विदेशों से फंड प्राप्त करने वाले एनजीओ हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को रांची में जो घटना हुई, जिसमें कुछ लोग एक धर्म विशेष के ग्रंथ को लेकर एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे. इसके साथ ही जिस तरह से कोलेबिरा में पोलोराइजेशन कराया गया, यह सब काफी दुखद है.

ज्यां द्रेज इंडियन नेशनल नहीं है. वो एक समाज सेवा के लिए आते हैं उनका स्वागत है. लेकिन वो जिस तरह से महागठबंधन की बैठक में शरीक हुए और तस्वीरें खिंचाई. इससे साफ दिखता है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशों से फंड पाने वाली संस्थाएं सक्रिय हैं. वो नहीं चाहती हैं कि उनका जो धर्मांतरण का एजेंडा है खास कर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी इलाकों में उसमें कोई अड़चन न आए.
उन्होंने कहा कि हमारा अपना मानना है कि कार्तिक उरांव ने लोकसभा में एक विधेयक पेश किया. जिसमें शामिल था कि अगर कोई आदिवासी धर्म बदलता है तो उसको आरक्षण की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा. मगर उस समय उस विधेयक को कांग्रेसी सरकार ने पारित नहीं किया. तो ऐसे में कांग्रेसियों को यह बताना चाहिए वो कार्तिक उरांव की बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं.

Intro:गुमला : शहर के जशपुर रोड स्थित मालानी टावर में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय में आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । उन्होंने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी शक्तियां और आतंकवादियों को जी , हुजूर और साहब कहकर संबोधित करने वाली शक्तियों के बीच में है ।


Body:उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जो महागठबंधन है । उसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और विदेशों से फंड प्राप्त करने वाले एनजीओ हैं । उन्होंने कहा कि कल रांची में जो घटना हुई, जिसमें कुछ लोग एक धर्म विशेष के ग्रंथ को लेकर एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए वोट मांग कर रहे थे । इसके साथ ही जिस तरह से कोलेबिरा में पोलोराइजेशन कराया गया यह सब काफी दुखद है । इसके अतिरिक्त समाज सेवा की आड़ में अगर कोई राजनीतिक दल विशेष के पक्ष में खड़ा होता है तो हम इसकी निंदा करते हैं।
जया द्रेज इंडियन नेशनल नहीं है । वो एक समाज सेवा के लिए आते हैं उनका स्वागत है । लेकिन वह जिस तरह से महागठबंधन की बैठक में शरीक हुए तस्वीरें खिंचाई तो इससे साफ दिखता है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशों से फंड पाने वाली संस्थाएं सक्रिय हैं । वह नहीं चाहती हैं कि उनका जो धर्मांतरण का एजेंडा है खास करके गुमला ,लोहरदगा ,सिमडेगा और खूँटी इलाकों में उसमें कोई अड़चन न आए ।
हमारी सरकार ने इस पर बंदिश लगाई हुई है । कड़े कानूनी प्रावधान लाए हैं कि अगर कोई जबरदस्ती लोभ, लालच के बल पर धर्मांतरण कराने की कोशिश करता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इससे कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतों में खलबली है । इसलिए इन जैसे समाजसेवी संस्थाओं को आगे कर रही हैं ।
मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अपना मानना है कि कार्तिक उरांव जी ने लोकसभा में एक विधेयक प्रस्तुत किया था । जिस में यह था कि अगर कोई आदिवासी धर्म बदलता है तो उसको आरक्षण की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा
मगर उस समय उस विधेयक को कांग्रेसी सरकार ने पारित नहीं की । तो ऐसे में कांग्रेसी को यह बताना चाहिए वह कार्तिक उरांव के बातों से कितना इत्तफाक रखते हैं ।



Conclusion:वहीं जब ईटीवी भारत ने लोहरदगा लोकसभा के स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत के 10 सालों के कार्यकाल में उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा तो प्रदेश प्रवक्ता ने सीधा जवाब न देकर इधर उधर की विकास योजनाओं के बारे में बताने लगे । केंद्रीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में बातें करने लगे । जब उनसे पूछा गया कि आपके स्थानीय सांसद की उपलब्धि क्या है तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब हमारे सांसद सह भाजपा उमीदवार सुदर्शन भगत जी आपको देंगे।
बाईट :लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ( प्रदेश प्रवक्ता ,बीजेपी झारखण्ड)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.