गुमला: जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी शक्तियां आतंकवादियों को जी हुजूर और साहब कहकर संबोधित करने वाली शक्तियों के बीच में है.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जो महागठबंधन है. उसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और विदेशों से फंड प्राप्त करने वाले एनजीओ हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को रांची में जो घटना हुई, जिसमें कुछ लोग एक धर्म विशेष के ग्रंथ को लेकर एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे. इसके साथ ही जिस तरह से कोलेबिरा में पोलोराइजेशन कराया गया, यह सब काफी दुखद है.
ज्यां द्रेज इंडियन नेशनल नहीं है. वो एक समाज सेवा के लिए आते हैं उनका स्वागत है. लेकिन वो जिस तरह से महागठबंधन की बैठक में शरीक हुए और तस्वीरें खिंचाई. इससे साफ दिखता है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशों से फंड पाने वाली संस्थाएं सक्रिय हैं. वो नहीं चाहती हैं कि उनका जो धर्मांतरण का एजेंडा है खास कर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी इलाकों में उसमें कोई अड़चन न आए.
उन्होंने कहा कि हमारा अपना मानना है कि कार्तिक उरांव ने लोकसभा में एक विधेयक पेश किया. जिसमें शामिल था कि अगर कोई आदिवासी धर्म बदलता है तो उसको आरक्षण की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा. मगर उस समय उस विधेयक को कांग्रेसी सरकार ने पारित नहीं किया. तो ऐसे में कांग्रेसियों को यह बताना चाहिए वो कार्तिक उरांव की बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं.