इस मुठभेड़ में पुलिस ने माओवादी के कई सामान बरामद करने में सफलता अर्जित की है. अभी तक सर्च अभियान जारी है. घटनास्थल पर गुमला के SP हरदीप पी जनार्दन अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच कर सर्च अभियान में लगे हैं. मारे गए नक्सली का शव मजिस्ट्रेट व वीडियोग्राफी के बाद वहां से लाया जाएगा. चुकी घटनास्थल दुर्गम क्षेत्र रहने के कारण सश लाने में देरी हो रही है.
Police naxal encounter: गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
22:10 May 31
कुरुमगढ़ और गुमला थाना के सीमावर्ती जंगलों में भाकपा माओवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया. इस संबंध मे गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शब पुलिस ने बरामद कर लिया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है। सर्च अभियान के दौरान कोरबा बटालियन व जिला पुलिस के द्वारा सर्च अभियान के दौरान मरवा जंगल में पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
16:34 May 31
गुमला: कुरुमगढ़ और गुमला थाना के सीमावर्ती जंगलों में भाकपा माओवादी संगठन और पुलिस (Police naxal encounter) के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सोमवार की अहले सुबह से रुक-रुककर हो रही है.
मुठभेड़ की पुष्टि गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने की है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया है, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ हुई है, लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पुलिस मोर्चा संभाले हुए है. मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों का दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. वहीं, सीआरपीएफ की टुकड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है. सूचना है कि रुक-रुककर मुठभेड़ जारी थी.
एएसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ की सूचना के बाद गुमला के अलावा कुरुमगढ़, रायडीह, चैनपुर, बिशुनपुर और घाघरा थाना क्षेत्र के पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जंगलों में जगह-जगह आईईडी बम लगे होने की संभावनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट होकर कदम बढ़ा रही है.
09:51 May 31
गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सरली को मार गिराया है, जबकि 4-5 नक्सली घायल होने की सूचना है, मजिस्ट्रेट के आने के बाद पुलिस मारे गए नक्सली के शव बरामद करने के लिय घटनास्थल पर पहुंची.
इस ऑपरेशन में जिला बल, कोबरा और झारखंड जगुआर की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जाता है कि सुबह 7-8 के बीच में नक्सलियों के होने की सूचना पर कोबरा पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया, जबकि 4,5 घायल होने की सूचना है इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के दौरान रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है.
22:10 May 31
कुरुमगढ़ और गुमला थाना के सीमावर्ती जंगलों में भाकपा माओवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया. इस संबंध मे गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शब पुलिस ने बरामद कर लिया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है। सर्च अभियान के दौरान कोरबा बटालियन व जिला पुलिस के द्वारा सर्च अभियान के दौरान मरवा जंगल में पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
इस मुठभेड़ में पुलिस ने माओवादी के कई सामान बरामद करने में सफलता अर्जित की है. अभी तक सर्च अभियान जारी है. घटनास्थल पर गुमला के SP हरदीप पी जनार्दन अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच कर सर्च अभियान में लगे हैं. मारे गए नक्सली का शव मजिस्ट्रेट व वीडियोग्राफी के बाद वहां से लाया जाएगा. चुकी घटनास्थल दुर्गम क्षेत्र रहने के कारण सश लाने में देरी हो रही है.
16:34 May 31
गुमला: कुरुमगढ़ और गुमला थाना के सीमावर्ती जंगलों में भाकपा माओवादी संगठन और पुलिस (Police naxal encounter) के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सोमवार की अहले सुबह से रुक-रुककर हो रही है.
मुठभेड़ की पुष्टि गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने की है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया है, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ हुई है, लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पुलिस मोर्चा संभाले हुए है. मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों का दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. वहीं, सीआरपीएफ की टुकड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है. सूचना है कि रुक-रुककर मुठभेड़ जारी थी.
एएसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ की सूचना के बाद गुमला के अलावा कुरुमगढ़, रायडीह, चैनपुर, बिशुनपुर और घाघरा थाना क्षेत्र के पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जंगलों में जगह-जगह आईईडी बम लगे होने की संभावनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट होकर कदम बढ़ा रही है.
09:51 May 31
गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सरली को मार गिराया है, जबकि 4-5 नक्सली घायल होने की सूचना है, मजिस्ट्रेट के आने के बाद पुलिस मारे गए नक्सली के शव बरामद करने के लिय घटनास्थल पर पहुंची.
इस ऑपरेशन में जिला बल, कोबरा और झारखंड जगुआर की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जाता है कि सुबह 7-8 के बीच में नक्सलियों के होने की सूचना पर कोबरा पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया, जबकि 4,5 घायल होने की सूचना है इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के दौरान रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है.