गुमला: उग्रवादियों और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए गुमला पुलिस इन दिनों लगातार अभियान में है. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों और पुलिस के बीच दूरियों को मिटाने के लिए भी काम कर रही है. जिले के उग्रवाद प्रभावित गांव में पहुंचकर गुमला पुलिस ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रही है. इस अभियान का नेतृत्व एसपी हरदीप पी जनार्दनन कर रहे हैं.
पुलिस के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से उनके समक्ष होने वाली परेशानियों जैसे वृद्धा पेंशन, आवास योजना, पीडीएस के माध्यम से मिलने वाली राशन में दिक्कत, सड़क की दिक्कत आदि समस्याओं से भी अवगत हो रही है. इसी निमित्त सोमवार को गुमला पुलिस जिले के बसिया थाना क्षेत्र में अभियान पर थी, जिसका नेतृत्व खुद जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दनन कर रहे थे. जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एसपी अपने नेतृत्व में पुलिस के अन्य जवानों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में अभय सिंह पर गोलीबारी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, कार्बाइन के साथ कई सामान बरामद
गांव में पहुंचने के बाद पुलिस की ओर से बच्चों और युवाओं के बीच खेल सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बुजुर्गों से गांव के विकास पर भी चर्चा की जा रही है. साथ ही गांव में आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों से दूरी बनाने की अपील की जा रही है.
इसे लेकर जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने बताया कि जिले का बसिया थाना क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. एसे में उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके साथ ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच दूरी कम करने को लेकर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. साथ ही ग्रामीण युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है.