गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी जंगल में मंगलवार की दोपहर पुलिस और भाकपा माओवादी के दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली सदस्य मारा गया है.
बताया जाता है कि जिस दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है वह दस्ता रविंद्र गंझू का था. गुमला जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी जंगल में माओवादियों के दस्ता होने की सूचना पर छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की टीम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ, सोशल डिस्टेंसिंग की कर रहे थे अवहेलना
बता दें कि पिछले दो महीनों से गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिला के सीमा क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में भाकपा माओवादियों का एक बड़ा दस्ता होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. यही नहीं माओवादियों के दस्ते ने पिछले दो महीने में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए हुई थी. इसी अभियान के तहत मंगलवार को नक्सलियों के दस्ते और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया है.