गुमलाः जिला के बसिया थाना क्षेत्र के रामडीह गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मां की आंखों के सामने ही उसके नवजात बच्चे को सुअरों ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई, जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंःगुमला: सामुदायिक अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
शुक्रवार की शाम महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म के कुछ घंटे के बाद ही पालतू सुअरों ने नवजात पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आमुस भेंगरा लगभग एक महीने पहले काम की तलाश में पंजाब चला गया है और घर में उसकी गर्भवती पत्नी रोनी बागे अकेले रह रही थी. शुक्रवार की शाम में उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने लड़के बच्चे को जन्म दिया. महिला अपने नवजात के साथ घर में थी, आधी रात को पालतू सुअरों ने नवजात पर हमला कर दिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पीड़ित महिला ने बताया कि सुअरों ने हमला किया, तो मदद के लिए पड़ोस के लोगों को आवाज भी दी, जब तक लोग आते तब तक काफी दे हो चुकी थी. बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद घर के ही पालतू सुअर उसपर हमला कर दिया. इस घटना के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई, जिसका इलाज चल रहा है.