ETV Bharat / state

गुमला: 25 की जगह सिर्फ 8 मेगावाट हो रही सप्लाई, बिजली विभाग को लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 1:32 PM IST

बिजली से परेशान गुमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से गुमला में अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है, इसके कारण काफी परेशान हैं. नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजल में भी समस्या हो रही है, क्योंकि बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई ठप हो जाती है. इसको लेकर उपायुक्त और विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में गुमला की आम जनता सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी.

गुमला में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी

गुमला: पिछले एक पखवाड़े से गुमला बिजली की मार झेल रहा है. नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण आम लोग परेशान हैं. बिजली विभाग की ओर से नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं देने के कारण लोगों को पेयजल में भी समस्या हो रही है. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो गुमला जिले को 25 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि वर्तमान में महज 8 मेगावाट की आपूर्ति हो रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गुमला के जिला बार एसोसिएशन, जिला कांग्रेस कमेटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं आम नागरिक अलग अलग समय में जिले के उपायुक्त और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद गुमला में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. यही वजह है की चेंबर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में तकरीबन 10 दिन पूर्व गुमला परिसदन में चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के एमडी के बीच बैठक हुई. इसमें चैंबर के सदस्यों ने एमडी से बिजली की कम हो रही आपूर्ति से अवगत कराते हुए गुमला को आवंटित 25 मेगा वाट बिजली आपूर्ति की मांग की गई.

बिजली से परेशान गुमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से गुमला में अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है, इसके कारण काफी परेशान हैं. नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजल में भी समस्या हो रही है, क्योंकि बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई ठप हो जाती है. इसको लेकर उपायुक्त और विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में गुमला की आम जनता सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी.

इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गुमला जिले में 2 ग्रिड हैं. इनमें गुमला ग्रिड से गुमला शहरी, घाघरा, बनारी, नेतरहाट, सिसई, भरनो, रायडीह, जारी, चैनपुर और डुमरी सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति की जाती है. जबकि, दूसरा कामडारा ग्रिड से पालकोट, बसिया, कामडारा और रेलवे को बिजली आपूर्ति की जाती है. गुमला ग्रिड को फिलहाल 8 मेगा वाट बिजली की आपूर्ति मिल रही है, जिसके कारण गुमला शहरी क्षेत्र में 4 मेगा वाट और बाकी 4 मेगा वाट अन्य सब स्टेशनों में आपूर्ति की जा रही है.

गुमला: पिछले एक पखवाड़े से गुमला बिजली की मार झेल रहा है. नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण आम लोग परेशान हैं. बिजली विभाग की ओर से नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं देने के कारण लोगों को पेयजल में भी समस्या हो रही है. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो गुमला जिले को 25 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि वर्तमान में महज 8 मेगावाट की आपूर्ति हो रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गुमला के जिला बार एसोसिएशन, जिला कांग्रेस कमेटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं आम नागरिक अलग अलग समय में जिले के उपायुक्त और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद गुमला में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. यही वजह है की चेंबर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में तकरीबन 10 दिन पूर्व गुमला परिसदन में चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के एमडी के बीच बैठक हुई. इसमें चैंबर के सदस्यों ने एमडी से बिजली की कम हो रही आपूर्ति से अवगत कराते हुए गुमला को आवंटित 25 मेगा वाट बिजली आपूर्ति की मांग की गई.

बिजली से परेशान गुमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से गुमला में अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है, इसके कारण काफी परेशान हैं. नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजल में भी समस्या हो रही है, क्योंकि बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई ठप हो जाती है. इसको लेकर उपायुक्त और विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में गुमला की आम जनता सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी.

इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गुमला जिले में 2 ग्रिड हैं. इनमें गुमला ग्रिड से गुमला शहरी, घाघरा, बनारी, नेतरहाट, सिसई, भरनो, रायडीह, जारी, चैनपुर और डुमरी सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति की जाती है. जबकि, दूसरा कामडारा ग्रिड से पालकोट, बसिया, कामडारा और रेलवे को बिजली आपूर्ति की जाती है. गुमला ग्रिड को फिलहाल 8 मेगा वाट बिजली की आपूर्ति मिल रही है, जिसके कारण गुमला शहरी क्षेत्र में 4 मेगा वाट और बाकी 4 मेगा वाट अन्य सब स्टेशनों में आपूर्ति की जा रही है.

Intro:Day plan news 2

गुमला : जिले को बिजली करीब गुमला जिला पिछले एक पखवाड़े से बिजली का मार झेल रहा है । नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण जहां आम लोग परेशान हैं । वहीं व्यवसाई वर्ग व्यवसाय ठप होने के कारण परेशान नजर आ रहे हैं । बिजली विभाग के द्वारा नियमित से बिजली आपूर्ति नहीं देने के कारण लोगों को पेयजल में भी समस्या उत्पन्न हो रही है ।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बिजली समस्या के पीछे मुख्य वज़ह गुमला जिले को 25 मेगावाट बिजली की जरूरत जबकि आपूर्ति महज आठ मेगावाट की जा रही है ।


Body:बिजली की समस्या से आम से लेकर खास सभी परेशान हैं . यही वजह है कि गुमला के जिला बार एसोसिएशन ,जिला कांग्रेस कमेटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं आम नागरिक अलग अलग समय में जिले के उपायुक्त और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं . बावजूद इसके गुमला में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है .यही वजह है की चेंबर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में तकरीबन 10 दिन पूर्व गुमला परिसदन में चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के एमडी के बीच बैठक हुई थी . जिसमें चैंबर के सदस्यों ने एमडी से बिजली की कम हो रही आपूर्ति से अवगत कराते हुए गुमला को आवंटित 25 मेगा वाट बिजली आपूर्ति की मांग की गई थी ।
गुमला में जहां आम जनता बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं और इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभाग के अधिकारियों से मिलकर गुमला को नियमित रूप से बिजली दिलाए जाने की मांग नहीं करने पर खासे नाराज नजर आ रहे हैं । गुमला के प्रबुद्ध जन जो सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप * गुमला के भक्त * से जुड़े हुए हैं और इस ग्रुप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव ,राज्यसभा सांसद समीर उरांव, वर्धा का लोक सभा सांसद सुदर्शन भगत , स्थानीय विधायक शिव शंकर उरांव भी जुड़े हुए हैं । लेकिन इनके द्वारा जनता के सवालों का जवाब नहीं देने से जनता में काफी आक्रोश है । जिसे कारण इस सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं ।


Conclusion:बिजली से परेशान गुमला के समाजसेवी का कहना है कि जिस तरह से गुमला में अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है उसके कारण आम जनमानस काफी परेशान है । नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजल में भी समस्या उत्पन्न हो रही है क्योंकि बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई ठप हो जाती है जिसके कारण आम लोग काफी परेशान हैं । जिसको लेकर जिले के उपायुक्त व विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगायी गयी लेकिन अभी भी समस्या जस की तस है ।।अगर यही स्थिति रही तो आने वाले एक-दो दिनों में गुमला की आम जनता सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी ।
वही स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण व्यवसाय में व्यापक असर पड़ रहा है । बिजली से संबंधित कई ऐसे उपकरण है जो नहीं बिक रहे हैं । गर्मी काफी पड़ रही है इससे भी लोग बेहाल हैं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं।
इधर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गुमला जिले में 2 ग्रिड हैं । जिनमें गुमला ग्रिड से गुमला शहरी , घाघरा, बनारी, नेतरहाट,, सिसई ,भरनो ,रायडीह, जारी, चैनपुर और डुमरी सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति की जाती है ।जबकि दूसरा कामडारा ग्रिड से पालकोट, बसिया, कामडारा और रेलवे को बिजली आपूर्ति की जाती है । गुमला ग्रिड को फिलहाल 8 मेगा वाट बिजली की आपूर्ति मिल रही है। जिसके कारण गुमला शहरी क्षेत्र में 4 मेगा वाट और बाकी 4 मेगा वाट अन्य सब स्टेशनों में आपूर्ति की जा रही है । कई बार बीच में फुल सप्लाई मिलती है । लेकिन बीच बीच में बिल्कुल ही आपूर्ति कम हो जाती है । जिसके कारण संतुलन बनाकर बिजली की आपूर्ति की जा रही है । इसी को लेकर थोड़ी परेशानी बिजली आपूर्ति करने में हो रही है।

बाईट : 1. रमेश कुमार चीनी ( समाजसेवी ,गुमला)
बाईट : 2. मो ख़ालिद ( स्थानीय ब्यवसाई , गुमला )
बाईट : 3. एस . पातर ( कार्यपालक अभियंता , बिजली विभाग गुमला )

नोट : विसुअल 2 फाईल वीडियो है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.