गुमला: सदर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी समर्थक साहू की मौत करंट लगने से हो गई. परिजनों ने अनुसार गोकुल नगर स्थित जमीन में कुआं खुदवा रहे पंचायत सेवक निर्मित कुआं का पानी सुखाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पीपीई किट पहनकर सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कोरोना मरीजों का जाना हाल
बताया जाता है कि गोकुल नगर में वह अकेला गया हुआ था. करंट आ रही तार में काफी देर तक चिपका रहा. काफी देर हो जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने वहां पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. समर्थक साहू पालकोट का पंचायत सेवक था. वह भरदा का स्थाई निवासी था, जो रामनगर में मकान बनाकर लगभग 20 सालों से रह रहा था. इसके साथ ही गोकुल नगर में जमीन पर कुआं खुदवा रहा था. जिसका पानी सुखाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई.