गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में बीती रात विवादित मामले में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. इसके कारण एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में बुधवार की शाम कुछ लोग नदी किनारे आपस में नॉनवेज बांट रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने नदी के किनारे पहुंचकर आपस में नॉनवेज बांट रहे लोगों पर हमला कर दिया. इसके कारण घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस अनुसंधान कर रही है, लेकिन संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस अभी मीडिया के समक्ष कुछ भी नहीं कह रही है. वहीं, घायल लोगों के परिवार वालों ने कहा कि नॉनवेज के बंटवारे के दौरान ग्रामीणों को यह सूचना लग गई. जिसके बाद काफी संख्या में वहां ग्रामीण आ गए और हमला कर दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं.