गुमला: गृह मंत्रालय, भारत सरकार और मंत्रिमंडल सचिवालय, झारखंड सरकार की ओर से निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जाना है. इसी को लेकर गुरुवार को गुमला उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति की बैठक हुई.
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह के अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में सेवा देने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी में से तीन-तीन उत्कृष्ट कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को तीन-तीन उत्कृष्ट कर्मियों की सूची नजारत उप समाहर्ता के पास 10 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में झंडोत्तोलन के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जिले का मुख्य समारोह परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि उपायुक्त गुमला की ओर से सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके साथ ही समाहरणालय गुमला में 9:45 बजे, विकास भवन में 9:55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:10 बजे, जिला परिषद में 10:20 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10: 35 बजे और पुलिस लाइन गुमला में 11 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-खगड़िया: नाव दुर्घटना में SDRF ने किया 9 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी
मुख्य समारोह स्थल में झंडोत्तोलन से पूर्व टावर चौक शहीद स्मारक में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सुबह 8:30 बजे, और कचहरी मोड़ शहीद स्मारक में 8:45 बजे में उपायुक्त गुमला के नेतृत्व में माल्यार्पण किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य समारोह स्थल परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सीआरपीएफ बटालियन, डीएसपी पुलिस केंद्र, डीएसपी महिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी और स्कॉउट दल के लोग परेड में भाग लेंगे.