ETV Bharat / state

Gumla News: शंख नदी में बहे बच्चे का अब तक नहीं चला पता, NDRF की टीम कर रही तलाश - NDRF searching for child drowned in Shankh river

गुमला में नहाने गए चार दोस्तों में से एक शंख नदी की तेज धार में बह गया. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. इसके पहले ग्रामीणों ने बचाने का कार्य किया था, जिसमें वे असफल रहे.

Gumla News
शंख नदी में बहे बच्चे की तलाश जारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:48 PM IST

शंख नदी में बहे बच्चे की तलाश जारी

गुमला: चैनपुर थाना मुख्यालय स्थित प्रेमनगर में नहाने के दौरान बुधवार (28 सितंबर) को शंख नदी में बहे जगेश्वर रौतिया के पुत्र अभिनव (9) का अब तक पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम छानबीन में जुटी हुई है. अभिनव अपने तीन अन्य दोस्तों को साथ नहाने के लिए गया था. इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: Two People Died in Godda: शीतल नदी में डूबने से दो मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा

ग्रामीणों ने भी किया था बचाव कार्य: ग्रामीणों ने भी अभिनव को बचाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं उसके अन्य तीन दोस्तों ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं रहे. उसके बाद ग्रामीण बचाव कार्य में उतरे लेकिन वे असफल रहे. जब तक नदी में उतरते तब तक काफी लेट हो चुका था. अभिनव नदी की तेज धार में बह गया था. गुरुवार सुबह (28 सितंबर) से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोज में जुट गई है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: गौरतलब है कि चारों दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे. इसमें नहाने के दौरान अभिनव नदी के गहरे पानी में उतरने लगा. इस दौरान वह तेज धार में बह गया. घटना के बाद उसके तीनों दोस्त डर गए थे. दोस्तों ने अभिनव के माता-पिता को लगभग शाम के छह बजे घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शंख नदी में बहे बच्चे की तलाश जारी

गुमला: चैनपुर थाना मुख्यालय स्थित प्रेमनगर में नहाने के दौरान बुधवार (28 सितंबर) को शंख नदी में बहे जगेश्वर रौतिया के पुत्र अभिनव (9) का अब तक पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम छानबीन में जुटी हुई है. अभिनव अपने तीन अन्य दोस्तों को साथ नहाने के लिए गया था. इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: Two People Died in Godda: शीतल नदी में डूबने से दो मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा

ग्रामीणों ने भी किया था बचाव कार्य: ग्रामीणों ने भी अभिनव को बचाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं उसके अन्य तीन दोस्तों ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं रहे. उसके बाद ग्रामीण बचाव कार्य में उतरे लेकिन वे असफल रहे. जब तक नदी में उतरते तब तक काफी लेट हो चुका था. अभिनव नदी की तेज धार में बह गया था. गुरुवार सुबह (28 सितंबर) से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोज में जुट गई है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: गौरतलब है कि चारों दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे. इसमें नहाने के दौरान अभिनव नदी के गहरे पानी में उतरने लगा. इस दौरान वह तेज धार में बह गया. घटना के बाद उसके तीनों दोस्त डर गए थे. दोस्तों ने अभिनव के माता-पिता को लगभग शाम के छह बजे घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Sep 28, 2023, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.