गुमला: चैनपुर थाना मुख्यालय स्थित प्रेमनगर में नहाने के दौरान बुधवार (28 सितंबर) को शंख नदी में बहे जगेश्वर रौतिया के पुत्र अभिनव (9) का अब तक पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम छानबीन में जुटी हुई है. अभिनव अपने तीन अन्य दोस्तों को साथ नहाने के लिए गया था. इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: Two People Died in Godda: शीतल नदी में डूबने से दो मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा
ग्रामीणों ने भी किया था बचाव कार्य: ग्रामीणों ने भी अभिनव को बचाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं उसके अन्य तीन दोस्तों ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं रहे. उसके बाद ग्रामीण बचाव कार्य में उतरे लेकिन वे असफल रहे. जब तक नदी में उतरते तब तक काफी लेट हो चुका था. अभिनव नदी की तेज धार में बह गया था. गुरुवार सुबह (28 सितंबर) से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोज में जुट गई है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: गौरतलब है कि चारों दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे. इसमें नहाने के दौरान अभिनव नदी के गहरे पानी में उतरने लगा. इस दौरान वह तेज धार में बह गया. घटना के बाद उसके तीनों दोस्त डर गए थे. दोस्तों ने अभिनव के माता-पिता को लगभग शाम के छह बजे घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.