गुमला: बीते 23 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित डुमरटोली बस्ती में बासिल तिर्की नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने गुमला थाना में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही थी. इसी बीच एक दिन पहले जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार के साथ डुमरटोली में घूम रहा है. सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने तत्काल सूचना का सत्यापन करने के लिए थाना प्रभारी गुमला को निर्देश दिया.
पैसे के हिस्सेदारी का था मामला
एसपी के निर्देश के बाद जैसे ही पुलिस की टीम डूमरटोली पहुंची उसी वक्त एक लड़का पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस ने भागते हुए युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 12 बोर का देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस मिला. इसके साथ ही 2 मिस फायर गोली और पीएलएफआई का सादा पर्चा भी मिला. पुलिस उसे तत्काल लेकर थाने पहुंची और उससे कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो उसने कई राज पुलिस को बताए. उसने बताया की क्षितिज राज तिर्की उर्फ सोनू और बासिल तिर्की नाम के युवक के साथ मिलकर वे तीनों जानवर पास कराने का काम करते थे. इसके एवज में उनको पैसा मिलता था. उसने बताया कि एक महीने पहले उन तीनों ने अवैध तरीके से जानवर को पास कराया था जिसके एवज में जो पैसा मिला था उसे बासिल तिर्की ने अपने पास रख लिया था और उन दोनों को उसमें हिस्सेदारी नहीं दे रहा था. इसके बाद वह क्षितिज राज तिर्की के साथ मिलकर बासिल तिर्की को गांजा पीने के बहाने उसके घर से बुलाकर दोनों ने मिलकर भुजाली से उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद उन दोनों ने भुजाली को खड़िया पाड़ा में स्थित नदी में फेंक दिया था. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने क्षितीज राज तिर्की नाम के युवक को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले पर जिले के एसपी ने गुमला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी शहर के डूमरटोली में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. जिसके बाद सूचना पर पुलिस की ओर से जब कार्रवाई की गई तो उसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया. इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने कई राज को पुलिस के समक्ष बताया है. एसपी ने बताया कि हत्याकांड के पीछे पैसों के बंटवारे को लेकर किया गया था.