ETV Bharat / state

गुमलाः अपहृत नाबालिग उप्र से बरामद, फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार - गुमला में नाबालिग के अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गुमला जिले के सुरहू नवाटोली से अपह्रत नाबालिग को पुलिस ने उप्र के देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने महज 72 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपहरण
अपहरण
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:57 AM IST

गुमलाः जिले की कामडारा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके में छापामारी कर अपह्रत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण कर फिरौती की रकम मांगने के आरोप में तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद: ASI को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, रिश्वत के रुपये लौटाने पर किया रिहा

गिरफ्तार आरोपियों में बलदेव साहिनी गांव विशौल थाना विसनपुर जिला दरभंगा ( बिहार ), संदीप कुमार साहू गांव सुरहू नवाटोली थाना कामडारा जिला गुमला एंव सोनू साहू गांव बनतरिया थाना बसिया जिला गुमला शामिल हैं.

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया और नाबालिग परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बारे कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को वादी धनेश्वर सिंह गांव सुरहू नवाटोली ने आवेदन सौंपकर बताया कि 8 अप्रैल को गांव के मदन साहू का बेटा संदीप कुमार साहू मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को साथ लेकर कहीं चला गया और 17 एंव 18 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल न. 6389436179 एंव 7007164967 से मदन साहू के मोबाइल न. 6202557188 पर बारी-बारी से फोन कर धमकी देने लगा कि तुम्हारा बेटा संदीप साहू और नाबालिग का अपहरण कर चढ़ीगढ़ में रखा है.

एक लाख की फिरौती मांगी

यदि दोनों लड़का लड़की को छुड़ाना है तो फिरौती की रकम एक लाख रूपए भेजो अन्यथा लड़का लड़की को जान से मार कर फेंक देंगे. इतना सुनने के बाद नाबालिग के परिजनों के होश उड़ गये और रोते-धोते नाबालिग के परिजन कामडारा पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया.

अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में कामडारा थाना कांड सं. 21/2021 8 अप्रैल को मामला दर्ज करते हुये पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी.

72 घंटे में मामले का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन के निर्देश पर तत्काल कामडारा थाना के पुअनि सह केश के अनुसंधानकर्ता भवेश कुमार, पुलिस लाइन गुमला के आरक्षी विजय राम एवं आरक्षी मनोज कुमार को तत्काल संभावित ठिकानों के लिये रवाना किया गया.

कामडारा पुलिस उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना पहुंची वहां की पुलिस की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेश के आधार पर महज 72 घंटे के अंदर अपह्रत नाबालिग को बरामद करते हुये घटना में शामिल तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही घटना में प्रयुक्त सभी मोबाइल भी बरामद कर लिए गए. तत्पश्चात कोविड जांच के उपरांत तीनों आरोपियों को देवरिया कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के द्वारा निर्गत ट्रांजिट रिमांड पर देवरिया से गुमला लाया गया.

गुमलाः जिले की कामडारा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके में छापामारी कर अपह्रत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण कर फिरौती की रकम मांगने के आरोप में तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद: ASI को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, रिश्वत के रुपये लौटाने पर किया रिहा

गिरफ्तार आरोपियों में बलदेव साहिनी गांव विशौल थाना विसनपुर जिला दरभंगा ( बिहार ), संदीप कुमार साहू गांव सुरहू नवाटोली थाना कामडारा जिला गुमला एंव सोनू साहू गांव बनतरिया थाना बसिया जिला गुमला शामिल हैं.

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया और नाबालिग परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बारे कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को वादी धनेश्वर सिंह गांव सुरहू नवाटोली ने आवेदन सौंपकर बताया कि 8 अप्रैल को गांव के मदन साहू का बेटा संदीप कुमार साहू मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को साथ लेकर कहीं चला गया और 17 एंव 18 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल न. 6389436179 एंव 7007164967 से मदन साहू के मोबाइल न. 6202557188 पर बारी-बारी से फोन कर धमकी देने लगा कि तुम्हारा बेटा संदीप साहू और नाबालिग का अपहरण कर चढ़ीगढ़ में रखा है.

एक लाख की फिरौती मांगी

यदि दोनों लड़का लड़की को छुड़ाना है तो फिरौती की रकम एक लाख रूपए भेजो अन्यथा लड़का लड़की को जान से मार कर फेंक देंगे. इतना सुनने के बाद नाबालिग के परिजनों के होश उड़ गये और रोते-धोते नाबालिग के परिजन कामडारा पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया.

अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में कामडारा थाना कांड सं. 21/2021 8 अप्रैल को मामला दर्ज करते हुये पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी.

72 घंटे में मामले का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन के निर्देश पर तत्काल कामडारा थाना के पुअनि सह केश के अनुसंधानकर्ता भवेश कुमार, पुलिस लाइन गुमला के आरक्षी विजय राम एवं आरक्षी मनोज कुमार को तत्काल संभावित ठिकानों के लिये रवाना किया गया.

कामडारा पुलिस उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना पहुंची वहां की पुलिस की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेश के आधार पर महज 72 घंटे के अंदर अपह्रत नाबालिग को बरामद करते हुये घटना में शामिल तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही घटना में प्रयुक्त सभी मोबाइल भी बरामद कर लिए गए. तत्पश्चात कोविड जांच के उपरांत तीनों आरोपियों को देवरिया कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के द्वारा निर्गत ट्रांजिट रिमांड पर देवरिया से गुमला लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.