ETV Bharat / state

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक, चुनाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:07 AM IST

रांची आयुक्त शुभ्रा वर्मा गुमला पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही मतदान कर्मियों खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधाएं उत्पन्न न हो इस पर निर्देश दिए.

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक

गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कि आयुक्त शुभ्रा वर्मा गुमला पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही आयुक्त ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान कर्मियों, खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधा उत्पन्न न हो इस पर कई दिशा-निर्देश दिए.

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया कि मतदानकर्मियों की समस्याओं को सुनें और संभव हो तो महिला मतदानकर्मियों को उनके संबंधित क्षेत्र में ही मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की जाए. साथ ही मतदान कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन करने वालों से उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान कार्य को बोझ ना समझे. बल्कि इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

वहीं, बैठक के उपरांत आयुक्त अधिकारियों के साथ चंडाली स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज पहुंची. जहां स्ट्रांग रूम बनाया जाना है. साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के कई कमरों के खिड़कियां व दरवाजे को ईट से जोड़कर सील कर दिया गया, ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन नहीं हो सके.

ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में आयुक्त ने बताया कि यहां चुनाव आयोग के गाइडलाइंस हैं. साथ ही पॉलटेक्निक भवन काफी बड़ा है. इसलिए भविष्य में मतगणना के दौरान कोई कमी न हो इसके लिए समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया है.


गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कि आयुक्त शुभ्रा वर्मा गुमला पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही आयुक्त ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान कर्मियों, खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधा उत्पन्न न हो इस पर कई दिशा-निर्देश दिए.

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया कि मतदानकर्मियों की समस्याओं को सुनें और संभव हो तो महिला मतदानकर्मियों को उनके संबंधित क्षेत्र में ही मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की जाए. साथ ही मतदान कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन करने वालों से उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान कार्य को बोझ ना समझे. बल्कि इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

वहीं, बैठक के उपरांत आयुक्त अधिकारियों के साथ चंडाली स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज पहुंची. जहां स्ट्रांग रूम बनाया जाना है. साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के कई कमरों के खिड़कियां व दरवाजे को ईट से जोड़कर सील कर दिया गया, ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन नहीं हो सके.

ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में आयुक्त ने बताया कि यहां चुनाव आयोग के गाइडलाइंस हैं. साथ ही पॉलटेक्निक भवन काफी बड़ा है. इसलिए भविष्य में मतगणना के दौरान कोई कमी न हो इसके लिए समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया है.


Intro:गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कि आयुक्त शुभ्रा वर्मा आज गुमला पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से गुमला से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली । इसके साथ ही आयुक्त ने उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए । बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन को एक पर्व की तरह मनाया जाए । सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान कर्मियों खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधाएं उत्पन्न न हो ।


Body:आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने जिले के अधिकारियों को कहा की मतदान कर्मियों को यदि किसी प्रकार की असुविधा है तो उनकी समस्याओं को सुनें । यदि संभव हो तो महिला मतदान कर्मियों को उनके संबंधित क्षेत्र में ही मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की जाए । निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मी इसे बोझ ना समझे। साथ ही मतदान कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन करने वालों से उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान कार्य को बोझ ना समझे । बल्कि इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ।


Conclusion:बैठक के उपरांत आयुक्त जिले के सभी अधिकारियों के साथ चांडाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची। जहां स्ट्रांग रूम बनाया जाना है । कॉलेज पहुंच कर आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला के साथ साथ सभी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के कई कमरों के खिड़कियां व दरवाजे को ईट से जोड़कर सील कर दिया गया है । ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में किसी प्रकार का किसी भी व्यक्ति का आवागमन नहीं हो सके ।
ईटीवी भारत से बात करते हुए रांची आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के गाइडलाइंस हैं । उसके दिशा - निर्देश के अनुसार पूरी तैयारी की जाए । उन्होंने बताया कि चूंकि यह पॉलिटेक्निक का भवन काफी बड़ा है । यहाँ सारी व्यवस्थाओं को करने के लिए पर्याप्त स्थान है । इसलिए भविष्य में मतगणना के दौरान कोई कमी न हो इसके लिए समय रहते उसे दूर करने का निर्देश जिला के अधिकारियों को दिया गया है ।

बाईट : शुभ्रा वर्मा ( आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल राँची )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.