ETV Bharat / state

क्रिसमस पर मनाएं खुशियां पर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, बैठक में अफसरों ने की अपील - गुमला सूचना भवन में क्रिसमस पर बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में क्रिसमस 2020 को लेकर सूचना भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें जिले में त्योहार और विधि व्यवस्था चर्चा की गई. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने त्योहार को सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की.

Meeting at Gumla soochana bhavan regarding Christmas
क्रिसमस पर बैठक
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:09 AM IST

गुमला: अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में क्रिसमस 2020 को लेकर सूचना भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें जिले में त्योहार और विधि व्यवस्था चर्चा की गई. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और त्योहार को सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन की भी हिदायत दी. साथ ही श्रद्धालुओं गिरजाघरों में भीड़ न लगाने की सलाह दी. इस संबंध में उन्होंने गिरजाघरों में सीमित संख्या में और पालीवार श्रद्धालुओं से प्रार्थना में शामिल होने की अपील की.

साथ ही उन्होंने गिरजाघरों में आराधना करने वाले लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल में कोताही बरतने में हिदायत दी. इस बैठक में जीईएल चर्च गुमला के मंडली सचिव ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर चर्चों में विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही गिरजाघरों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व के अवसर पर पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का संधारण करने, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा तथा अग्निशामक की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने क्रिसमस के अवसर पर जिले के प्रमुख गिरजाघरों में भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इस उद्देश्य से दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पर्व के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर प्रमुख गिरजाघरों के आसपास के इलाकों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

गुमला: अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में क्रिसमस 2020 को लेकर सूचना भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें जिले में त्योहार और विधि व्यवस्था चर्चा की गई. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और त्योहार को सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन की भी हिदायत दी. साथ ही श्रद्धालुओं गिरजाघरों में भीड़ न लगाने की सलाह दी. इस संबंध में उन्होंने गिरजाघरों में सीमित संख्या में और पालीवार श्रद्धालुओं से प्रार्थना में शामिल होने की अपील की.

साथ ही उन्होंने गिरजाघरों में आराधना करने वाले लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल में कोताही बरतने में हिदायत दी. इस बैठक में जीईएल चर्च गुमला के मंडली सचिव ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर चर्चों में विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही गिरजाघरों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व के अवसर पर पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का संधारण करने, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा तथा अग्निशामक की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने क्रिसमस के अवसर पर जिले के प्रमुख गिरजाघरों में भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इस उद्देश्य से दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पर्व के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर प्रमुख गिरजाघरों के आसपास के इलाकों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.