गुमलाः जिला के कामडारा प्रखंड के कोंडेकेरा में एक भीषण हादसा हुआ. कामडारा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम के एम शाही की कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में डॉ. शाही की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 2 की मौत, कई घायल
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
रांची के टाटीसिलवे स्थित अपने घर से डॉ. शाही कार से ड्यूटी के लिए सीएचसी कामडारा जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसकी वजह से डॉ. शाही की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर कामडारा के थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान, पुलिसकर्मी, सीएचसी के सभी अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इस हादसे में चिकित्सक का चेहरा और सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चिकिक्सक के शव को बाहर निकाला.
कामडारा सीएचसी में तीसरी बार डॉ. एम के एम शाही अपनी सेवा दे रहे थे. पहली बार 11 जुलाई 2001 से 30 नवंबर 2001 तक सेवा दिया. दोबारा 1 फरवरी 2002 से 12 फरवरी 2008 तक अपनी सेवा दिए. चौबीस घंटे अस्पताल में रहकर सेवा देने के कारण ये प्रखंडवासियों के चहेते बन गए थे. तीसरी बार ये 6 अगस्त 2015 से कामडारा सीएचसी में पदस्थापित होकर ग्रामीणों को भरपूर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दे रहे थे. 58 वर्षीय डॉ. शाही मान रहे थे कि यहीं से वो रिटायर होंगे.