ETV Bharat / state

गुमला दौरे पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठकः बाबा टांगीनाथ पहुंचकर किए महादेव के दर्शन

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक का गुमला दौरा किया. अपने एकदिवसीय दौरे में न्यायाधीश एसएन पाठक ने प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल बाबा टांगीनाथ पहुंचकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

Jharkhand High Court Chief Justice SN Pathak visit to Gumla
प्रधान न्यायधीन एसएन पाठक
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:31 PM IST

गुमलाः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थल बाबा टांगीनाथ में देवाधिदेव महादेव के दर्शन किए. साथ ही गुमला सिविल कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

गुमला में अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक यहां पहुंचे. उन्होंने झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल बाबा टांगीनाथ पहुंचकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने राज्य की शांति व समृद्धि की कामना की और कहा कि टांगीनाथ धाम में पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित होने के असीम संभावनाएं हैं.

देखें पूरी खबर


इसके पश्चात वो शिलम स्थित नारी निकेतन पहुंचे और वहां रही महिलाओं का हाल-चाल जानने के बाद निकेतन परिसर में ही वृक्षारोपण किया. अपने दौरे के क्रम में न्यायाधीश एसएन पाठक ने गुमला सिविल कोर्ट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जहां उन्होंने 100 केवीए के सोलर लाइट का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त व्यवहार न्यायालय परिसर में पुस्तकालय के लिए 92 लाख 30 हजार 900 रुपए और पेवर ब्लॉक पार्किंग के लिए 24 लाख 73 हजार 600 रुपए के अलावा कोर्ट परिसर में पीसीसी पथ के लिए 21 लाख 72 हजार 500 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

Jharkhand High Court Chief Justice SN Pathak visit to Gumla
वृक्षारोपण करते झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक


दूसरी बार गुमला पहुंचे न्यायाधीश एसएन पाठक ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी प्रसन्नता होती है. साथ ही धार्मिक व पर्यटन स्थल के तौर पर चिन्हित बाबा टांगीनाथ धाम से जुड़ी पहुंच पथ के खस्ताहाल पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने सड़क को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश दिया. इस मौके पर वरीय न्यायिक अधिकारियों के अलावा जिला के आला प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

Jharkhand High Court Chief Justice SN Pathak visit to Gumla
जस्टिस एसएन पाठक का पारंपरिक तरीके से स्वागत

गुमलाः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थल बाबा टांगीनाथ में देवाधिदेव महादेव के दर्शन किए. साथ ही गुमला सिविल कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

गुमला में अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक यहां पहुंचे. उन्होंने झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल बाबा टांगीनाथ पहुंचकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने राज्य की शांति व समृद्धि की कामना की और कहा कि टांगीनाथ धाम में पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित होने के असीम संभावनाएं हैं.

देखें पूरी खबर


इसके पश्चात वो शिलम स्थित नारी निकेतन पहुंचे और वहां रही महिलाओं का हाल-चाल जानने के बाद निकेतन परिसर में ही वृक्षारोपण किया. अपने दौरे के क्रम में न्यायाधीश एसएन पाठक ने गुमला सिविल कोर्ट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जहां उन्होंने 100 केवीए के सोलर लाइट का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त व्यवहार न्यायालय परिसर में पुस्तकालय के लिए 92 लाख 30 हजार 900 रुपए और पेवर ब्लॉक पार्किंग के लिए 24 लाख 73 हजार 600 रुपए के अलावा कोर्ट परिसर में पीसीसी पथ के लिए 21 लाख 72 हजार 500 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

Jharkhand High Court Chief Justice SN Pathak visit to Gumla
वृक्षारोपण करते झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक


दूसरी बार गुमला पहुंचे न्यायाधीश एसएन पाठक ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी प्रसन्नता होती है. साथ ही धार्मिक व पर्यटन स्थल के तौर पर चिन्हित बाबा टांगीनाथ धाम से जुड़ी पहुंच पथ के खस्ताहाल पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने सड़क को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश दिया. इस मौके पर वरीय न्यायिक अधिकारियों के अलावा जिला के आला प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

Jharkhand High Court Chief Justice SN Pathak visit to Gumla
जस्टिस एसएन पाठक का पारंपरिक तरीके से स्वागत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.