गुमला: जिला के बसिया थाना क्षेत्र के ससिया गांव के रहने वाले दिग्विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने एक दिन पहले सिमडेगा जिला के बानो रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी की वजह लिखकर उसने एक कागज में छोड़ दिया था. इस मामले की गुमला जिला प्रशासन ने जांच की है.
जिला प्रशासन पहुंचा मृतक के घर
आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने की जानकारी जब गुमला जिला प्रशासन को मिली तो जिला के उपायुक्त और अन्य अधिकारी मृतक के परिवार वालों से उनके घर मिलने पहुंचे. प्रशासन ने मामले की जानकारी ली और मृतक की स्थिति की जांच की.
ये भी पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब
मां को हर माह पेंशन
मृतक के पिता रिटायर्ड शिक्षक थे. जिसके कारण उनकी मां को हर माह पेंशन मिलता है. मृतक दो भाई हैं. एक भाई एयर फोर्स में था, लेकिन किसी घटना में घायल होने के बाद वह रामगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता है.
'पैसों की कमी के कारण आत्महत्या'
इधर, दिग्विजय की खेती बारी की स्थिति काफी अच्छी है. करीब 5 एकड़ खेती लायक जमीन उसके पास है. मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के पास कोई काम नहीं था. वह बेरोजगार थे. मृतक की पत्नी ने अपने बच्चों की पढ़ाई, राशन कार्ड, खेती के लिए सहयोग की मांग प्रशासन से की है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति पहले मानसिक रूप से बीमार थे. लेकिन पिछले 5 सालों से वे ठीक थे. लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- BJP में वापस लौटने के बाद बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे अभय सिंह, फूल माला से किया गया स्वागत
'सरकारी रूप से मिलने वाली सहायता दी जाएगी'
इस मामले पर जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि परिवारवालों से मिलकर जानकारी ली गई है. उन्होंने कहा कि मृतक की विधवा को विधवा पेंशन के अलावे सरकारी रूप से मिलने वाली सहायता दी जाएगी.