गुमला: जिला सदर थाने में प्रशिक्षु दारोगा अनिल सिंह मुंडा ने पुलिस क्लब स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दारोगा का शव पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है. वहीं, मृतक दारोगा का परिवार सख्ते में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला पाया है.
बता दें कि प्रशिक्षु दरोगा अनिल सिंह मुंडा रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग पिछले साल गुमला में हुई थी और 3 महीने से गुमला सदर थाने में प्रतिनियुक्त थे. रामनवमी के पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद बैरक लौट गए थे. उनके कमरे में दो और सब इंस्पेक्टर कमरे भी रहते थे जो घटना के वक्त कमरे में नहीं थे.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा तैयारियों की IG ने की समीक्षा, कहा- भयमुक्त माहौल में लोग करें मतदान
साथ रहने वाले दोनों दारोगा जब वापस लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई और दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा खुलते ही लोग सन्न रह गए क्योंकि प्रशिक्षु दारोगा गमछे के फंदे में लटक रहे थे. आनन फानन में उन्हें गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.