गुमला: जिले में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो दिन हुई बारिश और उसके बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, उसके कारण भी गुमला में तापमान काफी गिर गया है. दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहता है जबकि शाम का तापमान गिर कर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
ठंड से बचने के लिए गुमला नगर परिषद की ओर से शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस वर्ष दिसंबर का एक पखवाड़ा समाप्त हो चुका है और ठंड काफी बढ़ गई है. इसके बावजूद नगर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से राहगीरों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- रांचीः हत्या मामले में कोर्ट ने 3 को सुनाई उम्रकैद की सजा, जमीन विवाद में 2013 में हुई थी हत्या
बढ़ती ठंड के कारण शहर के वैसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है जो रिक्शा चालक, फुटपाथ पर रहने वाले और वैसे राहगीर जो गुमला से अन्यत्र जगह पर जाने के लिए शहर आते हैं. उन्हें ठंड से बचने के लिए काफी परेशानी हो रही है. गिरते तापमान के कारण शहरवासी अपने घरों में दुबके हुए हैं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में कमा कर खाने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिन्हें कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.